ये है भारत का पहला प्राइवेट बैंक, जिन दो को आप सोच रहे हैं वो तो बिलकुल नहीं

Kashid Hussain

Feb 21, 2024

​एचडीएफसी बैंक​

भारत में प्राइवेट सेक्टर के कई बैंक हैं, जिनमें एचडीएफसी बैंक सबसे बड़ा है

Credit: Twitter/iStock

​आईसीआईसीआई बैंक ​

आईसीआईसीआई बैंक के भी करोड़ों कस्टरमर्स हैं। मगर एचडीएफसी या आईसीआईसीआई में से कोई भी देश का पहला प्राइवेट बैंक नहीं है

Credit: Twitter/iStock

जी का शेयर टूटा

​बैंक ऑफ हिंदुस्तान​

दरअसल भारत का पहला प्राइवेट बैंक है 'बैंक ऑफ हिंदुस्तान'। बैंक ऑफ हिंदुस्तान ही भारत में खुलने वाला पहला बैंक भी था

Credit: Twitter/iStock

​एलेक्जेंडर एंड कंपनी ​

असल में इसे सरकार या किसी भी सरकारी संस्था के बजाय 1770 में एलेक्जेंडर एंड कंपनी ने शुरू किया था

Credit: Twitter/iStock

किसने शुरू की थी कंपनी

इस बैंक की शुरुआत कोलकाता में हुई थी। एलेक्जेंडर एंड कंपनी स्कॉटलैंड के व्यापारियों द्वारा शुरू किया गया एक एजेंसी हाउस था

Credit: Twitter/iStock

ये है इतिहास

यही कंपनी बैंक ऑफ हिंदुस्तान की फाउंडर और प्रमोटर भी थी

Credit: Twitter/iStock

​1832 में बैंक ऑफ हिंदुस्तान बंद हो गया​

1832 में बैंक ऑफ हिंदुस्तान बंद हो गया। बता दें कि आजादी से पहले भारत में 600 से अधिक बैंक खुले

Credit: Twitter/iStock

कुछ ही पुराने बैंक हैं बाकी

मगर इनमें से अधिकतर बंद हो गए। पीएनबी जैसे कुछ ही बैंक हैं, जो आजादी से पहले शुरू हुए थे और आज तक बाकी हैं

Credit: Twitter/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत की तरक्की में 2028 तक यूपी-बिहार का कितना योगदान, सबसे आगे कौन

ऐसी और स्टोरीज देखें