Aug 29, 2023
फर्स्टक्राई एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसमें डायपर, खिलौने, कपड़े, एक्सेसरीज और अन्य कैटेगरी में 6,000 ब्रांडों के दो लाख से अधिक शिशु और बच्चों के उत्पाद हैं।
Credit: FirstCry
Firstcry के को-फाउंडर सुपम माहेश्वरी ने अमिताव साहा के साथ मिलकर ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म ब्रेनविसा टेक्नोलॉजीज नाम का प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। इसके बाद उन्होंने Firstcry की शुरुआत की थी।
Credit: FirstCry
सुपम को बिजनेस ट्रिप पर विदेश जाना होता था। उन्होंने हाल ही में जन्मी बेटी के लिए विदेश में कई प्रोडक्ट और ब्रांड्स के विकल्प देखने को मिले।
Credit: FirstCry
वहीं जब वह भारतीय लोकल मार्केट में आए तो उन्हें वैसे ब्रांड, प्रोडक्ट नहीं मिल पा रहे थे जिन पर वह भरोसा कर सकते थे। उन्होंने एहसास हुआ कि यहां बच्चों के लिए ब्रांडेड कपड़ों,प्रोडक्ट की कमी है। ऐसे में उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लाने की ठानी।
Credit: FirstCry
उन्हें जब रिसर्च की पता चला कि भारत में शिशु और बच्चों के बाजार में 95% बिक्री ऑफलाइन की गई थी और इस क्षेत्र का कारोबार लगभग 50,000 करोड़ रुपये था। बता दें 2021 में फर्स्टक्राई की ब्रांड वैल्यू करीब 1.9 बिलियन डॉलर (15,500 करोड़ रुपये) थी।
Credit: FirstCry
FirstCry के ब्रांड एम्बेस्डर अमिताभ बच्चन हैं।
Credit: FirstCry
अरबपति रतन टाटा स्टार्टअप में निवेश करने में आगे रहते हैं इस क्रम उन्होंने बेबी केयर ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई में भी निवेश किया है।
Credit: FirstCry
FirstCry में पैंपर्स, एलन सोली जूनियर्स, ओर लड़की,लारा दत्ता द्वारा एरियास, चिम्पराला जैसे प्रोडक्ट लोकप्रिय हैं।
Credit: FirstCry
Thanks For Reading!
Find out More