Dec 9, 2024
बजाज ग्रुप एक भारतीय मल्टीनेशनल बिजनेस ग्रुप है जिसकी शुरुआत 1926 में मुंबई में जमनालाल बजाज ने की थी
Credit: Bajaj-Group/X
जमनालाल बजाज को सेठ बच्छराज बजाज ने गोद लिया था। ये बात 1894 की है तब जमनालाल 5 साल के थे
Credit: Bajaj-Group/X
सेठ बच्छराज जमनालाल के पिता के दूर के रिश्तेदार थे और ब्रिटिश राज में एक प्रसिद्ध और सम्मानित कारोबारी थे
Credit: Bajaj-Group/X
जबकि जमनालाल के असली पिता एक गरीब किसान थे। सेठ बच्छराज की देख-रेख में जमनालाल अपने नए परिवार के फैमिली बिजनेस में शामिल हो गए
Credit: Bajaj-Group/X
फिर उन्होंने एक कारोबारी बनने, बहीखाता रखने और वस्तुओं को खरीदने और बेचने का हुनर सीखा
Credit: Bajaj-Group/X
सेठ बच्छराज की मृत्यु तक वे बिजनेस में माहिर हो चुके थे। 1926 में जमनालाल ने बजाज ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज की स्थापना की
Credit: Bajaj-Group/X
आज ग्रुप में 40 कंपनियां शामिल हैं और इसकी मेन कंपनी बजाज ऑटो को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी माना जाता है
Credit: Bajaj-Group/X
फोर्ब्स के अनुसार आज बजाज परिवार की नेटवर्थ करीब 2 लाख करोड़ रु है
Credit: Bajaj-Group/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स