Aug 17, 2023
भारतीय एविएशन सेक्टर में इंडिगो रोल मॉडल और सबसे बड़ी एयलाइन कंपनी है
Credit: iStock
इंडिगो, जिसकी पैरेंट कंपनी इंटरग्लोव एविएशन है, को राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल ने शुरू किया था
Credit: BCCL
उससे पहले 1988 में राहुल अपने पिता की एयरलाइन टिकट एजेंसी 'दिल्ली एक्सप्रेस' से जुड़े और फिर इंटरग्लोब ग्रुप की शुरुआत की
Credit: BCCL
जब राकेश गंगवाल यूएस की यूनाइटेड एयरलाइंस में काम करते थे, तब इंटरग्लोब भारत में जनरल उसकी सेल्स एजेंट थी
Credit: iStock
इंडिगो राहुल का सपना था, मगर उन्हें राकेश की जरूरत इसलिए थी, क्योंकि वे कई देशों की एयरलाइन में काम कर चुके थे
Credit: BCCL
2004 में कंपनी को एयरलाइन लाइसेंस मिल गया और राहुल ने इंटरग्लोब एविएशन की शुरुआत की
Credit: iStock
राहुल राकेश का साथ चाहते थे। मगर राकेश भारत में एयरलाइन सेक्टर की स्थिति के कारण इंडिगो में शामिल नहीं होना चाहते थे
Credit: BCCL
राहुल के काफी समझाने के बाद राकेश इंडिगो एयरलाइन से जुड़े
Credit: BCCL
2006 में इंडिगो ने उड़ान भरनी शुरू की, जो जुलाई 2023 में 63.4 फीसदी से मार्केट शेयर के साथ देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है
Credit: iStock
वहीं टाटा ग्रुप की विस्तारा और एयर इंडिया का मिलाकर मार्केट शेयर भी 25.8 फीसदी रहा
Credit: iStock
2019 में राकेश ने राहुल से अनबन के बाद 95,448 करोड़ रु की मार्केट कैपिटल इंडिगो से बाहर निकलने का ऐलान किया था
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स