इस शख्स ने चीन को ठेंगा दिखाकर भारत को चुना, कमा लिए 84000 करोड़

Kashid Hussain

Aug 19, 2024

​इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी​

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Foxconn चीन को छोड़कर भारत आई है

Credit: TNN/X

​कई दिक्कतों का सामना​

Foxconn को चीन में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जबकि भारत में इसे मेक इन इंडिया जैसे इनिशिएटिव का फायदा मिला

Credit: TNN/X

ओला में लगा अपर सर्किट

क्यों लिया फैसला

फॉक्सकॉन ने चीन पर निर्भरता कम करने, सप्लाई चेन की रुकावटों से बचने और चीन-यूएस के तनाव का कारोबार पर असर पड़ने से बचने के लिए ये फैसला लिया था

Credit: TNN/X

​Foxconn का कारोबार​

दरअसल भारत में Foxconn का कारोबार 83900 करोड़ रु के करीब पहुंच गया है

Credit: TNN/X

​ 11750 करोड़ रु का निवेश​

खास बात यह है कि कंपनी ने यहां सिर्फ 11750 करोड़ रु का ही निवेश किया है

Credit: TNN/X

​भारत में कारोबार तेजी से बढ़ा​

फॉक्सकॉन का भारत में कारोबार तेजी से बढ़ा। इसका मेन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तमिलनाडु में है, जहां iPhones बनते हैं

Credit: TNN/X

कौन है फाउंडर

Foxconn होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप की कंपनी है, जिसके फाउंडर Terry Gou हैं

Credit: TNN/X

फाउंडर की नेटवर्थ

फोर्ब्स के अनुसार Terry Gou की नेटवर्थ करीब 94800 करोड़ रु है

Credit: TNN/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: टिकट बेचते-बेचते बना दी सबसे बड़ी एयरलाइन, पार्टनर को मनाने में बेले पापड़

ऐसी और स्टोरीज देखें