Sep 10, 2023
दिल्ली में हो रहे G-20 Summit का आज आखिरी दिन है। इस शिखर सम्मेलन को भारत के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है
Credit: iStock
वहीं G-20 Summit में 4 चीजें ऐसी हैं, जिन्होंने न केवल दुनिया भर का ध्यान खींचा, बल्कि भारत का कद भी खूब बढ़ा दिया
Credit: iStock
इनमें पहला है भारत मंडपम जहां G-20 Summit का आयोजन हो रहा है। इसके समिट हॉल में 29 देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने मीटिंग की
Credit: Facbook
2700 करोड़ रु की लागत से तैयार हुआ भारत मंडपम 40 लाख वर्ग फीट में फैला हुआ है
Credit: Facebook
G-20 में कोणार्क चक्र ने भी दुनिया का ध्यान खींचा, जिसके सामने पीएम मोदी ने विदेशी मेहमानों का स्वागत किया
Credit: PTI/iStock
यह पुरी (ओडिशा) के सूर्य मंदिर के कोणार्क चक्र की प्रतिकृति है, जिसके एक तरफ G-20 का लोगो लगा हुआ है
Credit: iStock
भारत की पहल पर यूएन ने 2023 को इंटरनेशनल मिलेट ईयर घोषित किया है। G-20 में विदेशी मेहमानों को मोटे अनाज से तैयार पकवान परोसे गए
Credit: Twitter
मोटे अनाज में ज्वार, बाजरा, रागी और कोदो शामिल हैं। ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को बासमती चावल-रागी खाना बहुत पसंद आया
Credit: BCCL
इनके अलावा नटराज की एक बड़ी प्रतिमा ने भारत मंडपम की शोभा में चार-चांद लगा दिए। ये मूर्ति 27 फीट ऊंची और 18 टन वजनी है, जिसे अष्टधातु से तैयार किया गया है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स