मां बनने के अहसास से मिला अरबों का आइडिया, फिर क्या कमा लिए 9800 करोड़

Kashid Hussain

Oct 26, 2023

​गजल अलघ​

बिजनेस में सफलता हासिल करने में भारतीय महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं हैं। सफल बिजनेसवुमन की लिस्ट में गजल अलघ भी शामिल हैं

Credit: BCCL

​ MamaEarth की को-फाउंडर​

गजल MamaEarth की को-फाउंडर हैं, जिसकी पैरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर अपना आईपीओ लाने जा रही है

Credit: BCCL

​मिडिल क्लास फैमिली ​

मिडिल क्लास फैमिली की गजल ने कंप्यूटर ऐप्लिकेशन में डिग्री हासिल की

Credit: BCCL

आने वाले IPO

​इंटेंसिव कोर्स किया​

उन्होंने न्यूयॉर्क एकेडमी ऑफ आर्ट से डिजाइन एंड एप्लाइड आर्ट्स के लिए समर इंटेंसिव कोर्स और फिगरेटिव आर्ट इन मॉडर्न आर्ट में इंटेंसिव कोर्स किया

Credit: BCCL

ऐसे मिला आइडिया

2016 में गजल ने अपने पति वरुण के साथ मिलकर ममाअर्थ की शुरुआत तब की, जब वे प्रेग्नेंट थीं

Credit: BCCL

​नवजात के लिए सेफ​

उस समय उन्होंने ऐसे प्रोडक्ट तलाशे जो नवजात के लिए सेफ हों। यहीं से ममाअर्थ का आइडिया मिला

Credit: BCCL

​पर्सनल हाइजीन आइटम्स ​

ममाअर्थ माँ और नवजात शिशुओं के लिए इको-फ्रेंडली पर्सनल हाइजीन आइटम्स बनाती है

Credit: BCCL

​100% टॉक्सिन-फ्री ​

कंपनी 100% टॉक्सिन-फ्री और नेचुरल बेबी ममाकेयर आइटम पर फोकस करती है

Credit: BCCL

​ 9800 करोड़ रु का ब्रांड ​

ममाअर्थ की शुरुआत 25 लाख रु से की गई थी, जो आज 9800 करोड़ रु का ब्रांड है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस दिन सबसे सस्ता मिलता है हवाई टिकट, रट लीजिए ये धांसू फॉर्मूला

ऐसी और स्टोरीज देखें