Sep 13, 2023
90 के दशक और उसके बाद भी शेविंग के लिए Topaz ब्रांड के ब्लेड काफी यूज होते रहे हैं
Credit: BCCL
मगर Gillete ने Topaz समेत बाकी ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दी। इसका रेजर-ब्लेड की मार्केट में करीब 50% हिस्सा है
Credit: BCCL
मगर इस सफलता से पहले Gillete को नाकामयाबी झेलनी पड़ी। 2002 में इसने Vector रेजर के साथ भारत में एंट्री की
Credit: BCCL
Vector ब्लेड वाले रेजर थे, जिसमें एक हैंडल भी था। मगर भारत में लोग जल्दी-जल्दी शेव नहीं करते, इसलिए ये प्रोडक्ट सफल नहीं हुआ
Credit: BCCL
Vector इसलिए भी नहीं चला क्योंकि कई दिन में शेव करने के चलते लोगों के बाल बड़े और हेवी हो जाते हैं
Credit: BCCL
वहीं 2004 में इसने Mach3 रेजर पेश किया, जो बहुत महंगा होने की वजह से लोगों को नहीं आया
Credit: BCCL
फिर कंपनी ने भारत में मार्केट रिसर्च की। कंपनी ने Gillete Guard पेश किया, जिसमें एक सेफ्टी कॉम्ब होता है
Credit: BCCL
ये कॉम्ब या कंघी बालों को एडजस्ट करती है और Gillete Guard का सिंगल ब्लेड शेविंग को स्मूथ बनाता है
Credit: iStock
इससे कंपनी को भी फायदा हुआ, क्योंकि Mach3 के 25 पार्ट्स होते हैं, जबकि Guard में केवल 4 पार्ट्स होते हैं
Credit: iStock
Mach3 का सिंगल रेजर 3 ब्लेड के साथ 190 रु का है, जबकि Guard का एक रेजर और 6 ब्लेड का पैक 50 रु का है
Credit: iStock
Gillete India की मार्केट कैप BSE पर 19,156 करोड़ रु है
Credit: iStock
2023 की मार्च तिमाही में कंपनी ने 619 करोड़ की इनकम पर 102.7 करोड़ का प्रॉफिट कमाया
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स