Sep 20, 2024

पढ़ने की उम्र में लड़कियों का कमाल, स्मार्टफोन से गाय-भैस बेच कमाए करोड़ों

Ashish Kushwaha

​स्टार्टअप ​

आज कहानी ऐसे स्टार्टअप की जिसने डेयरी फार्मिंग की दुनिया में नया इनोवेशन कर दिखाया है।

Credit: x/nyanimall

​डेयरी फार्मिंग​

यह कारनामा डेयरी फार्मिंग बदलाव लाना की चाह रखने वाली नीतू यादव (26) और कीर्ति जांगड़ा (28) हैं।

Credit: x/nyanimall

दीपिका पादुकोण के 4 महंगे बंगले

​एनिमल (Animall) नाम के डेयरी फर्म एप ​

उन्होंने अपनी पढाई IIT-दिल्ली से की फिर उन्होंने 2019 में एनिमल (Animall) नाम के डेयरी फर्म एप की शुरुआत की।

Credit: x/nyanimall

​Animall एप की शुरुआत जनवरी 2020 में की​

Animall एप की शुरुआत जनवरी 2020 में 50 लाख की प्री-सीड फंडिंग के साथ हुई थी।

Credit: x/nyanimall

​एनिमल से 80 लाख किसान जुड़े​

एनिमल से 80 लाख किसान जुड़े हुए हैं। एनिमल के माध्‍यम से अब तक 850,000 पशु बेचे जा चुके हैं।

Credit: x/nyanimall

​महीने में औसतन कारोबार ​

इनकी कीमत करीब 4000 करोड़ रुपये होती है। महीने में औसतन इसके माध्‍यम से 350 करोड़ रुपये का कारोबार होता है।

Credit: x/nyanimall

​ऑनलाइन पशु खरीदने-बेचने का प्लेटफॉर्म​

2023 की रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में एक कमरे से ऑनलाइन पशु खरीदने-बेचने के लिए शुरू हुए Animall स्‍टार्टअप की सालाना आय अब 565 करोड़ रुपये हो चुकी है।

Credit: x/nyanimall

​फंडिंग हासिल हुई​

एनिमल की वेबसाइट के अनुसार, एनिमल को सिकोइया, एसआईजी, ओमनिवोर, नेक्‍सस,बीनेक्‍सट और रॉकेटशिप से 150 करोड़ की फंडिंग हासिल हुई है।

Credit: x/nyanimall

Thanks For Reading!

Next: ​अफगानिस्तान के 75000 भारत के कितने रुपये के बराबर, किसमें कितना दम​