ग्लैमर-फैशन-साजिश! बिजनेस वुमेन अंकिती बोस की हैरान कर देगी कहानी

आशीष कुशवाहा

Apr 24, 2023

अंकिति बोस एक फैशन स्टार्टअप जिलिंगो की को-फाउंडर हैं

Credit: Instagram/Ankitibose

Inc42 की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने 2019 में खुद की सैलरी10 गुना बढ़ा लिया था

Credit: Instagram/Ankitibose

वित्तीय गड़बड़ी के बाद पिछले साल इन्हें सीईओ के पद से बर्खास्त कर दिया गया था

Credit: Instagram/Ankitibose

अंकिती बोस ने सीईओ पद की बर्खास्तगी को "विच हंट" (साजिश) बताया था

Credit: Instagram/Ankitibose

2019 में वो चर्चा में रहीं, जब जिलिंगों की वैल्युएशन 97 करोड़ डॉलर पहुंच गई

Credit: Instagram/Ankitibose

अंकिति बोस का जन्म 1992 में भारत में हुआ, पढ़ाई मुंबई के कांदिवली कैंब्रिज स्कूल से हुई

Credit: Instagram/Ankitibose

एक बार वो छुट्टियों पर बैंकॉक गई थीं, जहां उन्हें स्टार्टअप का आइडिया मिला

Credit: Instagram/Ankitibose

साउथ ईस्ट एशिया में फैशन प्रॉडक्ट्स के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की कमी देखी।

Credit: Instagram/Ankitibose

साल 2014 में अंकिति ने अपने पड़ोसी ध्रुव कपूर के साथ मिलकर जिलिंगो की शुरुआत की

Credit: Instagram/Ankitibose

साल 2019 जिलिंगो ने सिकोइया और टेमासेक जैसे निवेशकों से 22.6 करोड़ डॉलर के फंड जुटाए

Credit: Instagram/Ankitibose

साल 2019 में उनका नाम फॉर्च्यून की 30 अंडर 30 और ब्लूमबर्ग 50 में नाम आया था

Credit: Instagram/Ankitibose

उन्हें बिजनेस वर्ल्डवाइड मैगजीन मोस्ट इनोवेटिव सीईओ ऑफ द ईयर-सिंगापुर का खिताब भी मिला

Credit: Instagram/Ankitibose

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अंबानी परिवार का ये है फेरवरेट रोस्टोरेंट, धीरूभाई-मुकेश से लेकर 3 पीढ़ी दीवानी

ऐसी और स्टोरीज देखें