पिता की दुकान को बनाया 400 करोड़ का साम्राज्‍य, कपड़ा बनाया ऐसा कि सलमान-अंबानी भी फिदा

Kashid Hussain

Dec 30, 2024

भाविन पारेख

कुछ लोग छोटी सी शुरुआत को बड़ी कामयाबी की तरफ ले जाते हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा किया भाविन पारेख ने

Credit: iStock/TNN

अरबों रुपये की कंपनी

भाविन पारेख ने अपने पिता की छोटी सी शर्ट की दुकान को अरबों रुपये की कंपनी में बदल दिया

Credit: iStock/TNN

एचडीएफसी बैंक शेयर टारगेट

पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनाया

2011 में भाविन 22 साल के थे और तब उन्होंने अहमदाबाद में ग्लोब टेक्सटाइल्स की शुरुआत की। फिर पिता के रिटेल कारोबार को पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनाया

Credit: iStock/TNN

कंपनी की वैल्यू 431 करोड़ रु

अब इस कंपनी की वैल्यू 431 करोड़ रु हो गई है। भाविन के पिता सूर्यकांत पारेख मलिक स्टोर्स नाम से दुकान चलाते थे

Credit: iStock/TNN

हेनरी हिल और कस्टम कलर

दुकान पर हेनरी हिल और कस्टम कलर ब्रांड की शर्ट बिकती थीं। सूर्यकांत अहमदाबाद के दूसरे रिटेलर्स और होलसेलर्स को भी शर्ट पहुंचाया करते थे

Credit: iStock/TNN

बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला

पर भाविन ने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला किया और इसे एक बड़ी कंपनी बना दिया

Credit: iStock/TNN

खोखरा में 1000 वर्ग फुट की एक यूनिट

भाविन ने अहमदाबाद के खोखरा में 1000 वर्ग फुट की एक यूनिट से शुरुआत की। तब इसमें सिर्फ पांच कर्मचारी काम करते थे

Credit: iStock/TNN

बीइंग ह्यूमन, रिलायंस

आज कंपनी के ग्राहकों में बीइंग ह्यूमन, रिलायंस, स्पाइकर, जॉन प्लेयर्स, इंडिटेक्स (जारा की पैरेंट कंपनी), स्प्लैश ग्रुप और लैंडमार्क ग्रुप शामिल हैं

Credit: iStock/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​गेहूं के खेतों में डालें 500 ML ये लिक्विड, दानों से लद जाएगी फसल​

ऐसी और स्टोरीज देखें