Dec 30, 2024
कुछ लोग छोटी सी शुरुआत को बड़ी कामयाबी की तरफ ले जाते हैं। कुछ ऐसा ही कारनामा किया भाविन पारेख ने
Credit: iStock/TNN
भाविन पारेख ने अपने पिता की छोटी सी शर्ट की दुकान को अरबों रुपये की कंपनी में बदल दिया
Credit: iStock/TNN
2011 में भाविन 22 साल के थे और तब उन्होंने अहमदाबाद में ग्लोब टेक्सटाइल्स की शुरुआत की। फिर पिता के रिटेल कारोबार को पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनाया
Credit: iStock/TNN
अब इस कंपनी की वैल्यू 431 करोड़ रु हो गई है। भाविन के पिता सूर्यकांत पारेख मलिक स्टोर्स नाम से दुकान चलाते थे
Credit: iStock/TNN
दुकान पर हेनरी हिल और कस्टम कलर ब्रांड की शर्ट बिकती थीं। सूर्यकांत अहमदाबाद के दूसरे रिटेलर्स और होलसेलर्स को भी शर्ट पहुंचाया करते थे
Credit: iStock/TNN
पर भाविन ने पिता के बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला किया और इसे एक बड़ी कंपनी बना दिया
Credit: iStock/TNN
भाविन ने अहमदाबाद के खोखरा में 1000 वर्ग फुट की एक यूनिट से शुरुआत की। तब इसमें सिर्फ पांच कर्मचारी काम करते थे
Credit: iStock/TNN
आज कंपनी के ग्राहकों में बीइंग ह्यूमन, रिलायंस, स्पाइकर, जॉन प्लेयर्स, इंडिटेक्स (जारा की पैरेंट कंपनी), स्प्लैश ग्रुप और लैंडमार्क ग्रुप शामिल हैं
Credit: iStock/TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स