Apr 22, 2024
गोदरेज परिवार के पास मुंबई में करीब 3400 एकड़ जमीन है। इतनी जमीन किसी और के पास नहीं है
Credit: BCCL/X
मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, उनके पास देश का सबसे महंगा घर है। मगर मुंबई में इतनी प्रॉपर्टी उनके पास भी नहीं है
Credit: BCCL/X
गोदरेज ग्रुप की शुरुआत सन 1897 में हुई थी। इसकी वैल्यू करीब 2.34 लाख करोड़ रु है
Credit: BCCL/X
अब 127 साल पुराने गोदरेज ग्रुप का बंटवारा होने जा रहा है। बंटवारे से पहले ही गोदरेज फैमिली में दो बिजनेस ग्रुप बन गए हैं
Credit: BCCL/X
गोदरेज इंडस्ट्रीज एंड एसोसिएट्स की कमान आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर गोदरेज के पास है
Credit: BCCL/X
वहीं गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की कमान आदि गोदरेज के चचेरे भाई जमशेद गोदरेज और स्मिता गोदरेज के पास है
Credit: BCCL/X
गोदरेज परिवार के पास जो 3400 एकड़ जमीन है, उसका बंटवारा कैसे होगा, ये एक बड़ी चुनौती माना जा रहा है
Credit: BCCL/X
इस बीच जमशेद गोदरेज ने गोदरेज प्रॉपर्टीज और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के बोर्ड में अपनी सीट छोड़ दी है
Credit: BCCL/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स