Oct 3, 2023
1897 में शुरू हुए 126 साल पुराने गोदरेज ग्रुप का बंटवारा होने जा रहा है
Credit: BCCL
इस ग्रुप की शुरुआत दो भाइयों अर्देशिर बुरजोरजी गोदरेज और पिरोजशा बुरजोरजी गोदरेज ने की थी
Credit: BCCL
1897 में गोदरेज ने भारत में लीवर टेक्नोलॉजी वाला पहला ताला पेश किया था, जो इस ग्रुप का पहला प्रोडक्ट भी था
Credit: BCCL
आज ग्रुप की वैल्यू 1.76 करोड़ रु है और ये इंजीनियरिंग, इक्विपमेंट, सिक्योरिटी सॉल्यूशंस, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स और रियल एस्टेट सेक्टर में मौजूद है
Credit: BCCL
गोदरेज ग्रुप कंज्यूमर प्रोडक्ट्स भी बनाता है। ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इन तमाम सेक्टर में फैले बिजनेस का बंटवारा हो सकता है
Credit: BCCL
पहले से ही गोदरेज फैमिली में दो बिजनेस ग्रुप हैं। इनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज एंड एसोसिएट्स को आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर लीड करते हैं
Credit: BCCL
वहीं गोदरेज एंड बॉयस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को आदि गोदरेज के कजिन जमशेद और स्मिता गोदरेज संभालते हैं
Credit: BCCL
दोनों पक्षों में 3400 एकड़ की जमीन का बंटवारा भी किया जाना है, जिसे लेकर कुछ मुद्दे हैं, जिन्हें सुलझाना जरूरी है
Credit: BCCL
माना जा रहा है कि ग्रुप के सामने बंटवारे की वैल्यूएशन, वित्तीय और कानूनी चुनौतियों भी हैं, मगर अभी तक इस बंटवारे की पुष्टि नहीं हुई है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स