66 साल पहले कितना था सोने का दाम, दादाजी 10 हजार का खरीदते तो आज बन जाते इतने

Kashid Hussain

Jan 5, 2025

एक बिल शेयर किया

एक इंस्टाग्राम यूजर ने हाल ही में एक बिल शेयर किया, जिस पर 1959 में 10 ग्राम सोने के दाम मौजूद हैं

Credit: Canva/Meta-AI

1 तोला सोने की कीमत

इस बिल के अनुसार 66 वर्ष पहले साल 1959 में 1 तोला सोने की कीमत सिर्फ 113 रु थी

Credit: Canva/Meta-AI

RBI खरीद रहा सोना

शिवलिंग आत्माराम

ये बिल वामन निंबाजी अष्टेकर दुकान का है, जबकि ग्राहक हैं शिवलिंग आत्माराम

Credit: Canva/Meta-AI

अब सोना है 77504 रु

अब सोना है 77504 रु। यानी 1959 से अब तक सोना करीब 686 गुना महंगा हो गया है

Credit: Canva/Meta-AI

68.58 लाख रु

अगर आपके दादाजी ने तब 10000 रु का सोना खरीदा होता तो आज उसकी वैल्यू 68.58 लाख रु होती

Credit: Canva/Meta-AI

10000 रु बहुत अधिक

हालांकि उस समय 10000 रु बहुत अधिक हुआ करते थे। वहीं सोना का दाम 113 रु भी काफी लगता होगा

Credit: Canva/Meta-AI

909 रुपये के सोने-चांदी के आइटम

सामने आए बिल में कुल 909 रुपये के सोने-चांदी के आइटम खरीदे गए थे

Credit: Canva/Meta-AI

चांदी का रेट

इस समय चांदी का रेट 88121 रु प्रति किलो हो गया है

Credit: Canva/Meta-AI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शख्स ने खरीदी दाऊद इब्राहिम की दुकान, कीमत हो गई 11 गुना, अब बेचेगा कांच

ऐसी और स्टोरीज देखें