Jan 1, 2024
भारत में हर साल सैकड़ों टन गोल्ड का आयात होता है। FY23 में करीब 600 टन गोल्ड भारत आया
Credit: iStock
वहीं स्मगलिंग के जरिए भी बहुत सारा सोना भारत में आता है। 2023 में अक्टूबर तक देश में सोने की तस्करी के मामलों में साल-दर-साल 20% से ज्यादा वृद्धि हुई
Credit: iStock
इसमें 4,798 मामलों में 3,917.52 किलोग्राम सोने की जब्ती शामिल है। ये सोना हवाई जहाज के रास्ते भी आता है
Credit: iStock
जिन हवाई अड्डों पर तस्करी किया गया गोल्ड सबसे अधिक पकड़ा जाता है, उनमें मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट नंबर 1 पर है
Credit: iStock
टीओआई के अनुसार FY23 में फरवरी तक यानी 11 महीनों में यहां तस्करी के जरिए आया 604 किलो सोना पकड़ा गया था
Credit: iStock
लिस्ट में 374 किलो के साथ दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दूसरे नंबर पर रहा
Credit: iStock
वहीं चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तीसरे नंबर पर रहा था। वहां 306 किलो सोना पकड़ा गया था
Credit: iStock
FY23 के पहले 11 महीनों में भारतीय हवाईअड्डों से जब्त किए गए तस्करी के सोने की मात्रा दोगुनी होकर 2,532 किलोग्राम रही थी
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More