Dec 24, 2024
बुजुर्गों के लिए मध्य प्रदेश में उज्जैन-इंदौर रोड पर एक शानदार रिजॉर्ट बनाया गया है
Credit: iStock/X
100 करोड़ रु में इस रिजॉर्ट का नाम 'गोल्डन ओल्ड एज रिजॉर्ट' है। यहां बुजुर्गों को 5 स्टार सुविधाएं मिलेंगी। ये 16 एकड़ में फैला है
Credit: iStock/X
यहां वाई-फाई से लैस कमरे, 24 घंटे खाने की सुविधा, स्वच्छ वातावरण, 52 तरह के सब्जियां और फलों की खेती और 150 हाई क्लास कमरे बनाए गए हैं
Credit: iStock/X
यहां 1 महीने का किराया 50 हजार रु है, जबकि 20 लाख रु डिपॉजिट करने होंगे। अगर कोई बुजुर्ग रिजॉर्ट छोड़े तो डिपॉजिट राशि वापस मिल जाएगी
Credit: iStock/X
इसकी आर्किटेक्ट हैं नितिन श्रीमाली। रिजॉर्ट इसलिए बनाया गया है ताकि बुजुर्गों को अकेलापन महसूस न हो
Credit: iStock/X
यहां के कमरे 600 और 750 वर्ग फीट के हैं। वहीं परिवारों के लिए गेस्ट हाउस भी हैं
Credit: iStock/X
यहां पार्किंग, गोल्फ ग्राउंड, मंदिर, और इंडोर-आउटडोर गेम्स की सुविधा है
Credit: iStock/X
इस रिजॉर्ट के फाउंडर हैं संदेश शारदा। यहां बुजुर्गों के लिए फर्स्ट एड और एम्बुलेंस की भी सुविधा है
Credit: iStock/X
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स