आम आदमी के लिए NIKE-PUMA से कम नहीं ये जूता, कीमत आज भी 280 रु

Kashid Hussain

Nov 4, 2024

गोल्डस्टार के जूते

भारत में जिन ब्रांड्स के जूते बिकते हैं, उनमें गोल्डस्टार की अलग पहचान है

Credit: Goldstar

गोल्डस्टार भारतीय ब्रांड नहीं

मगर आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि गोल्डस्टार भारतीय ब्रांड नहीं है। ये नेपाली कंपनी का ब्रांड है

Credit: Goldstar

Q2 Results Today

नूर प्रताप राणा

नेपाल के नूर प्रताप राणा ने 54 साल पहले 1970 में यूनिवर्सल ग्रुप के तहत मल्टीपल स्मॉल फुटवियर इंडस्ट्रीज शुरू की

Credit: Goldstar

मॉडर्न स्लिपर इंडस्ट्रीज और किरण शूज मैन्युफैक्चरर्स

उस ग्रुप की कंपनियों में मॉडर्न स्लिपर इंडस्ट्रीज और किरण शूज मैन्युफैक्चरर्स शामिल हैं। इसके बाद 1990 में गोल्डस्टार शूज ब्रांड पेश किया गया

Credit: Goldstar

कंफर्ट, टिकाऊ और किफायती कीमत

राणा ने इन जूतों में तीन चीजों पर फोकस किया, जिनमे कंफर्ट, टिकाऊ और किफायती कीमत शामिल है

Credit: Goldstar

75000 से अधिक जोड़ी जूते

गोल्डस्टार को नेपाल के बाद भारत में काफी कामयाबी मिली। अब कंपनी रोज 75000 से अधिक जोड़ी गोल्डस्टार जूते बनाती है

Credit: Goldstar

इन देशों में बिकते हैं गोल्डस्टार जूते

नेपाल और भारत के अलावा गोल्डस्टार जूते ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया और अमेरिका तक बिकते हैं

Credit: Goldstar

कितनी है कीमत

गोल्डस्टार के सबसे किफायती जूते अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 280 रु से 499 रु तक में मिल रहे हैं

Credit: Goldstar

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की कीमत समेत 10 खास बातें, जो नहीं जानते होंगे आप!

ऐसी और स्टोरीज देखें