Sep 11, 2023

कटेंगे आपके बाल भरेगी उनकी जेब, हैरान कर देगी मोटी कमाई

Ashish Kushwaha

कटे हुए बालों का भी होता है मोल

हम सैलून जाते हैं कटिंग कराते हैं पर आपको ये नहीं पता होगा कि इन कटे हुए बालों का भी मोल होता है।

Credit: iStock

कटे बलों का हो रहा बिजनेस

क्या आपको पता है कि आपके इन्हीं बालों से दुनियाभर में करोड़ों रुपये का व्यापार हो रहा है।

Credit: iStock

Darshan Patel Success Story

​​25 से 30 हजार रुपये प्रति किलो कीमत​

आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके बाल 25 से 30 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकते हैं।

Credit: iStock

​बालों के एक्सपोर्ट में भारत अव्वल​

बालों के एक्सपोर्ट करने के मामले में भारत अव्वल है, जिसे चीन, अमेरिका, यूरोप और म्यांमार जैसे देशों में भेजा जाता है।

Credit: iStock

​115,370 रुपये के बाल होते हैं सप्लाई​

भारत से हर साल लगभग 139 मिलियन डॉलर (करीब 115,370 रुपये) के बाल सप्लाई होते हैं।

Credit: iStock

चीन ऐसे करता है इनका बिजनेस

इन बालों से चीन ने 2012 में दुनिया के लगभग 75% बर्ड स्किन, पंख, आर्टिफिशियल फूल और ह्यूमन हेयर प्रोडक्टस् का निर्यात किया था। सोर्स- इंटरनेश्नल ट्रेड सेंटर

Credit: iStock

किस देश का कितना मार्केट शेयर

इंसानों के बाल एक्सपोर्ट करने के मामले में भारत 88.4% के साथ सबसे ज्यादा, इसके बाद पाकिस्तान 2.8%, सिंगापुर 2.4%, इंडोनेशिया 1.3%, ब्राजील का 1.2% मार्केट शेयर है।

Credit: iStock

​मंदिरो में दान किए बालों की बड़ी हिस्सेदारी​

बालों के बिजनेस में बालों का काफी बड़ा हिस्सा मंदिरो में दान किए बालों से लिया जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: फाइटर प्लेन में नहीं बचती पायलट की जान, अगर ये जोड़ी न बनाती रॉकेट सीट