Sep 19, 2023
बहुत कम लोग जानते होंगे कि देश के दो प्रमुख नमकीन-स्नैक्स ब्रांड हल्दीराम और बीकाजी को एक ही परिवार चलाता है
Credit: BCCL
आपको शायद ये भी मालूम न हो कि बीकाजी की शुरुआत हल्दीराम ब्रांड से अलग होकर की गई है
Credit: BCCL
1919 में गंगा बिशन अग्रवाल ने हल्दीराम की शुरुआत की। गंगा बिशन को ही 'हल्दीराम जी' कहा जाता था
Credit: BCCL
बीकाजी की शुरुआत 1993 में हल्दीराम के सबसे बड़े पोते शिव किशन अग्रवाल ने की थी। मगर परिवार में अलगाव की शुरुआत पहले ही हो गई थी
Credit: BCCL
हल्दीराम के 3 बेटे थे - मूलचंद, सत्यानारायण और रामेश्वरलाल। रामेश्वरलाल ने अपने भाई और शिव के पिता मूलचंद से नाता तोड़ लिया था
Credit: BCCL
उस समय हल्दीराम का बिजनेस कोलकाता और बीकानेर में था। मगर रामेश्वरलाल के अलग होने से दोनों शहरों का कारोबार भी अलग हो गया
Credit: BCCL
बाद में हल्दीराम ब्रांड नाम को लेकर गंगा बिशन के पोतों के बीच कोर्ट में केस भी चला
Credit: BCCL
शिव किशन के कजिन को प्रभु को हल्दीराम नाम इस्तेमाल करने से रोक दिया गया। वहीं शिव किशन के भाई शिव रतन ने बीकाजी ब्रांड को बीकानेर में आगे बढ़ाया
Credit: BCCL
अगर हल्दीराम के बिजनेस का बंटवारा न हुआ होता तो इस फैमिली की गिनती टाटा या बजाज जैसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में हो सकती थी
Credit: BCCL
रॉयटर्स के अनुसार हल्दीराम की सालाना कमाई करीब 12490 Cr है, जबकि BSE पर लिस्टेड बीकाजी की मार्केट कैप 12318 Cr है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स