अब देसी हल्दीराम पेप्सी से लेगा पंगा, जानें इस छुटकू से कैसे साधेगा निशाना

Kashid Hussain

Jan 20, 2024

प्रताप स्नैक्स

फेमस स्नैक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी हल्दीराम प्रताप स्नैक्स में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है

Credit: BCCL

​हल्दीराम की शुरुआत​

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इस डील के लिए दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। हल्दीराम की शुरुआत 1937 में हुई थी, जिसकी वैल्यू करीब 83000 करोड़ रु

Credit: BCCL

ITC देगी डिविडेंड

क्या है मकसद

आलू चिप्स मार्केट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए हल्दीराम प्रताप स्नैक्स को खरीदना चाहती है

Credit: BCCL

​प्रताप स्नैक्स की वैल्यू​

प्रताप स्नैक्स की वैल्यू करीब 4400 करोड़ रु है, जबकि इसकी बीएसई पर मार्केट कैपिटल 3044 करोड़ रु है

Credit: BCCL

​फेमस ब्रांड है डायमंड​

प्रताप स्नैक्स का सबसे फेमस ब्रांड है डायमंड, जिसके तहत ये चिप्स समेत कई स्नैक्स प्रोडक्ट बेचती है

Credit: BCCL

​पेप्सी का लेज ब्रांड​

प्रताप स्नैक्स अपने डायमंड ब्रांड के जरिए अन्य ब्रांड्स समेत पेप्सी के लेज ब्रांड से भी मुकाबला करती है

Credit: BCCL

​ पेप्सी से सीधा मुकाबला​

यदि ये ब्रांड हल्दीराम का हो जाता है तो फिर यही पेप्सी से सीधा मुकाबला करेगी

Credit: BCCL

डेली 1.2 करोड़ से अधिक की बिक्री

प्रताप स्नैक्स रोजाना अपने प्रोडक्ट्स के 1.2 करोड़ से अधिक पैकेट बेचती है, जिनकी कीमत 5 रुपये से शुरू होती है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है पाकिस्तान का ''अटल सेतु'', जानें हमारे वाले से कितना छोटा और सस्ता

ऐसी और स्टोरीज देखें