Jan 20, 2024
फेमस स्नैक प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी हल्दीराम प्रताप स्नैक्स में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है
Credit: BCCL
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार इस डील के लिए दोनों पक्षों में बातचीत चल रही है। हल्दीराम की शुरुआत 1937 में हुई थी, जिसकी वैल्यू करीब 83000 करोड़ रु
Credit: BCCL
आलू चिप्स मार्केट में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए हल्दीराम प्रताप स्नैक्स को खरीदना चाहती है
Credit: BCCL
प्रताप स्नैक्स की वैल्यू करीब 4400 करोड़ रु है, जबकि इसकी बीएसई पर मार्केट कैपिटल 3044 करोड़ रु है
Credit: BCCL
प्रताप स्नैक्स का सबसे फेमस ब्रांड है डायमंड, जिसके तहत ये चिप्स समेत कई स्नैक्स प्रोडक्ट बेचती है
Credit: BCCL
प्रताप स्नैक्स अपने डायमंड ब्रांड के जरिए अन्य ब्रांड्स समेत पेप्सी के लेज ब्रांड से भी मुकाबला करती है
Credit: BCCL
यदि ये ब्रांड हल्दीराम का हो जाता है तो फिर यही पेप्सी से सीधा मुकाबला करेगी
Credit: BCCL
प्रताप स्नैक्स रोजाना अपने प्रोडक्ट्स के 1.2 करोड़ से अधिक पैकेट बेचती है, जिनकी कीमत 5 रुपये से शुरू होती है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स