Mar 22, 2025
फेमस चित्रकार एमएफ हुसैन की एक पेटिंग 118 करोड़ रुपये में बिकी है। इसे खरीदा है किरण नादर ने
Credit: X/TNN
किरण ने इस पेंटिंग को नीलामी में खरीदा है, जिसका टाइटल है अनटाइटल्ड (ग्राम यात्रा)
Credit: X/TNN
किरण नादर HCL Tech के फाउंडर शिव नादर की पत्नी हैं। वे शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी हैं
Credit: X/TNN
रिपोर्ट्स के अनुसार किरण की नेटवर्थ 25100 करोड़ रु है। उनकी बेटी रोशनी अब भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं
Credit: X/TNN
दरअसल हाल ही में रोशनी को अपने पिता से एचसीएल के शेयर गिफ्ट में मिले हैं, जिससे उनकी दौलत बढ़ गई
Credit: X/TNN
रोशनी एचसीएल कॉर्पोरेशन की सीईओ और एचसीएल टेक्नोलॉजीज की चेयरपर्सन हैं
Credit: X/TNN
किरण के पति शिव नादर भारत के सबसे बड़े दानवीर हैं। दान करने के मामले में शिव नादर अंबानी-अडानी से भी आगे निकल गए
Credit: X/TNN
हुरुन इंडिया फिलैन्थ्रॉपी लिस्ट 2024 के मुताबिक शिव नादर ने साल 2024 में 2153 करोड़ रु का दान दिया
Credit: X/TNN
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स