बेहद खर्चीला है हेलीकॉप्टर का टशन, अरबपतियों का हिल जाता है वॉलेट

Kashid Hussain

May 12, 2024

​मैंटेनेंस पर हर महीने लाखों खर्च ​

अरबतियों के पास एक से एक महंगी चीज होती है। इनमें से कुछ की मैंटेनेंस पर हर महीने लाखों-करोड़ों खर्च करने पड़ते हैं

Credit: Canva/TNN

​शुरुआती कीमत करोड़ों में​

ऐसी ही एक चीज है हेलीकॉप्टर, जिसकी शुरुआती कीमत ही करोड़ों में है। वहीं हर महीने इसकी मैंटेनेंस पर लाखों खर्च होते हैं

Credit: Canva/TNN

भारत में किसके पास है हेलीकॉप्टर

भारत में जिन अरबपतियों के पास हेलीकॉप्टर है, उनमें मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, गौतम अडानी और SRK शामिल हैं

Credit: Canva/TNN

Best Penny Stocks

​15 से 80 लाख रु​

रिपोर्ट्स के अनुसार हेलीकॉप्टर की सालाना मैंटेनेंस कॉस्ट 15 से 80 लाख रु तक है। ये इस पर भी निर्भर है कि आप इससे कितना सफर करते हैं

Credit: Canva/TNN

​ऑयल चेंज और इंस्पेक्शन ​

ऑयल बदलने और इंस्पेक्शन पर हर साल लाखों रु खर्च होते हैं, जो कि हेलीकॉप्टर की रेगुलर मैंटेनेंस का हिस्सा हैं

Credit: Canva/TNN

​ प्रति घंटे की मैंटेनेंस कॉस्ट​

R22 जैसे हेलीकॉप्टर की एवरेज प्रति घंटे की मैंटेनेंस कॉस्ट करीब 23000 रु है। बड़े चॉपर के लिए ये कॉस्ट 40000 रु या इससे ज्यादा हो सकती है

Credit: Canva/TNN

​इंश्योरेंस, पायलट की सैलरी और हैंगर चार्ज​

हेलीकॉप्टर की मैंटेनेंस से जुड़े बाकी खर्चों में इंश्योरेंस, पायलट की सैलरी और हैंगर चार्ज शामिल हैं

Credit: Canva/TNN

​सेफ्टी मैनेजमेंट कम्प्लायंस कॉस्ट​

वहीं आपको सेफ्टी मैनेजमेंट कम्प्लायंस कॉस्ट, कम्युनिकेशन और नेविगेशन सॉफ्टवेयर पर भी पैसा खर्च करना पड़ेगा

Credit: Canva/TNN

​स्पेशलाइज्ड हेलीकॉप्टर मैकेनिज्म ​

इसके अलावा स्पेशलाइज्ड हेलीकॉप्टर मैकेनिज्म के तहत रखरखाव और मरम्मत भी मैंटेनेंस कॉस्ट में शामिल होगी

Credit: Canva/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चुटकी में मिल जाता सलमान को मन्नत, फिर क्यों नहीं लिया 200 करोड़ का घर

ऐसी और स्टोरीज देखें