Jun 29, 2023

सोशल मीडिया के शाहरुख-सलमान हैं ये लोग, प्राजक्ता से लेकर भुवन तक की जानें दौलत

आशीष कुशवाहा

भुवन बाम

इनकी कुल संपत्ति 122 करोड़ रुपये वह ये रेवेन्यू यूट्यूब वीडियो, ब्रांड डील्स, स्पॉन्सर्स, वेब सीरीज के जरिए निकालते हैं। सोर्स-DNA

Credit: Twitter

बीबी की वाइन्स-2.63 करोड़ सब्सक्राइबर्स

बीबी की वाइन्स यूट्यूब चैनल पर मजेदार वीडियो के लिए जाने जाते हैं।

Credit: Twitter

Apple का स्टॉक हाई लेवल पर

प्राजक्ता कोली- नेटवर्थ 16 करोड़ रुपये

मजेदार कंटेंट से लेकर मेकअप तक, या फिर पब्लिक फिगर के साथ बातचीत तक 'Mostly sane' नाम के चैनल से मशहूर हैं। सोर्स पिंकविला

Credit: Twitter

70 लाख सब्सक्राइबर

अपने करियर की शुरुआत फीवर 104 एफएम पर नौकरी छोड़ यूट्यूब को करियर बनाया।

Credit: Twitter

रणवीर अल्लाहबादिया-नेटवर्थ 58 करोड़ रुपये

ये यूट्यूबर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मोंक एंटरटेनमेंट के मालिक हैं इसके अलावा लाइफस्टाइल कोच, मोटिवेशनल स्पीकर हैं

Credit: Twitter

56.2 लाख सब्सक्राइबर्स

वह मशहूर हस्तियों से लेकर उद्योगपतियों और आध्यात्मिक गुरुओं तक के इंटरव्यू ले चुके हैं। ये 'द रणवीर शो' पॉडकास्ट को भी होस्ट करते हैं।

Credit: Twitter

कुशा कपिला

कुशा कपिला इंस्टाग्राम पर साउथ दिल्ली की आंटी का किरदार निभाने से लेकर मजेदार कंटेंट बनाती हैं

Credit: Twitter

​3.3 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स​

उन्होंने नेटफ्लिक्स सीरीज "मसाबा मसाबा" में भी एक्टिंग की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुशा कपिला की कुल संपत्ति 20 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

अजय नागर- नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये

"कैरीमिनाटी" सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर में से एक है।

Credit: Twitter

3.91 करोड़ सब्सक्राइबर्स

अजय कॉमेडी स्किट, रोस्टिंग वीडियो बनाते हैं और अपने चैनल CarryisLive पर स्ट्रीमर भी हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: अमेरिका में सबसे पहले ये लोग बनते हैं अमीर,वहां पहुंच कर करते हैं खास काम