Feb 28, 2024

​ये अरबपति खरीद रहा है अंबानी की कंपनी, पिता धीरू भाई ने कभी ना सोचा होगा ऐसा

Prashant Srivastav

छोटे अंबानी के बुरे दिन

रिलायंस कैपिटल को हिंदुजा ग्रुप खरीदने जा रहा है।

Credit: bccl

हिंदुजा ग्रुप को मिली मंजूरी

NCLT ने हिंदुजा ग्रुप की इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड को रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है।

Credit: bccl

बिजनेस में लगातार नुकसान

धीरूभाई अंबानी के बेटे अनिल अंबानी को बिजनेस में लगातार नुकसान हो रहा है। और उनके हाथ से कंपनियां निकल रही हैं।

Credit: bccl

कितने में बिकेगी कंपनी

पिछले साल जुलाई में IIHL ने रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए 9,861 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी

Credit: bccl

आरबीआई ने की थी कड़ी कार्रवाई

RBI ने नवंबर 2021 में रिलायंस कैपिटल में पेमेंट डिफॉल्ट और सीरियस गवर्नेंस इश्यू को देखते हुए बोर्ड को भंग कर दिया था।

Credit: bccl

हिंदुजा ग्रुप को इसलिए मिली कंपनी

IIHL ने रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण के लिए टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स से करीब 1200 करोड़ रुपये ज्यादा बोली लगाई थी।

Credit: bccl

एक समय बड़े भाई से ज्यादा अमीर थे

अनिल अंबानी एक समय अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी से ज्यादा अमीर हुआ करते थे।

Credit: bccl

मुकेश अंबानी ने की मदद

छोटे भाई अनिल अंबानी को जेल जाने से बचाने के लिए एरिक्सन केस में मुकेश अंबानी ने 460 करोड़ रुपये दिए थे।

Credit: bccl

Thanks For Reading!

Next: 19 की उम्र और देश में नंबर 1, खास पत्थरों से कमा रहा 500 करोड़