120000000000 रु दौलत पर लोकल ट्रेन से सफर करता है ये शख्स, वजह जान करेंगे सैल्यूट

Kashid Hussain

Jan 21, 2025

जेट, कार, घर और यॉट

अकसर अमीर लोगों की रईसी के चर्चे होते हैं। अरबपतियों के जेट, कार, घर और यॉट पॉपुलर हो जाती है

Credit: X/iStock

सादगी के लिए फेमस

मगर आज हम आपको एक ऐसे अरबपति के बारे में बताएंगे, जो अपनी सादगी के लिए फेमस है

Credit: X/iStock

डेंटा वॉटर IPO का GMP

निरंजन हीरानंदानी

ये हैं रियल एस्टेट कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिन्हें मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर करते देखा गया है

Credit: X/iStock

हीरानंदानी की नेटवर्थ

फोर्ब्स के अनुसार हीरानंदानी की नेटवर्थ 12000 करोड़ रु से अधिक है। वे समय बचाने के लिए लोकल ट्रेन से सफर करते हैं

Credit: X/iStock

क्यों किया लोकल ट्रेन से सफर

मुंबई के ट्रेफिक से बचने के लिए उन्हें कई बार अपनी लग्जरी कार को छोड़कर लोकल ट्रेन से ऑफिस जाते देखा गया है

Credit: X/iStock

सेल्फमेड बिलेनियर

निरंजन हीरानंदानी एक सेल्फमेड बिलेनियर हैं। उन्होंने शिक्षक के तौर पर अपना करियर शुरू किया था

Credit: X/iStock

कुछ साल नौकरी की

चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर चुके हीरानंदानी ने कुछ साल नौकरी की और फिर अपने भाई के साथ मिलकर हीरानंदानी ग्रुप शुरू किया

Credit: X/iStock

कपड़े का बिजनेस शुरू किया

1981 में उन्होंने कपड़े का बिजनेस शुरू किया था। मगर फिर उन्होंने रियल एस्टेट में एंट्री की

Credit: X/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: पूरे भारत को अंडा खिलाने वाले राज्य, नंबर 1 का नाम जान नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें