Jan 21, 2025
अकसर अमीर लोगों की रईसी के चर्चे होते हैं। अरबपतियों के जेट, कार, घर और यॉट पॉपुलर हो जाती है
Credit: X/iStock
मगर आज हम आपको एक ऐसे अरबपति के बारे में बताएंगे, जो अपनी सादगी के लिए फेमस है
Credit: X/iStock
ये हैं रियल एस्टेट कंपनी हीरानंदानी ग्रुप के एमडी निरंजन हीरानंदानी, जिन्हें मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर करते देखा गया है
Credit: X/iStock
फोर्ब्स के अनुसार हीरानंदानी की नेटवर्थ 12000 करोड़ रु से अधिक है। वे समय बचाने के लिए लोकल ट्रेन से सफर करते हैं
Credit: X/iStock
मुंबई के ट्रेफिक से बचने के लिए उन्हें कई बार अपनी लग्जरी कार को छोड़कर लोकल ट्रेन से ऑफिस जाते देखा गया है
Credit: X/iStock
निरंजन हीरानंदानी एक सेल्फमेड बिलेनियर हैं। उन्होंने शिक्षक के तौर पर अपना करियर शुरू किया था
Credit: X/iStock
चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई कर चुके हीरानंदानी ने कुछ साल नौकरी की और फिर अपने भाई के साथ मिलकर हीरानंदानी ग्रुप शुरू किया
Credit: X/iStock
1981 में उन्होंने कपड़े का बिजनेस शुरू किया था। मगर फिर उन्होंने रियल एस्टेट में एंट्री की
Credit: X/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स