140 साल पुरानी एक डॉक्टर की वो जिद, जिससे बना 1,00,000 करोड़ का डॉबर

Prashant Srivastav

Jul 10, 2023

डॉबर आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इस मुकाम तक पहुंचने में 140 पुरानी कहानी खास है।

Credit: BCCL

कहानी की शुरुआत कोलकाता से साल 1884 से होती है। जिसके मुख्य किरदार डॉ एस.के.बर्मन थे।

Credit: dabur

बर्मन ने सस्ते ईलाज के लिए आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाने शुरू किए।

डॉक्टर का 'डा' और बर्मन का 'बर' लेकर उन्होंने ब्रांड का नाम डाबर रखा।​

Credit: dabur

प्रोडक्ट इतने लोकप्रिय हो गए कि 1896 में एक फैक्ट्री लगानी पड़ी।

Credit: dabur

1972 में कंपनी का ऑपरेशन कलकत्ता से दिल्ली शिफ्ट हुआ।

Credit: dabur

कोरोना के दौर में कंपनी के च्यवनप्राश की बिक्री ने कई रिकॉर्ड तोड़े

Credit: dabur

आज कंपनी की मार्केट कैप 1,00,000 करोड़ रुपये को भी पार कर गई है।

Credit: dabur

1998 में बर्मन परिवार ने फैसला किया कि कंपनी की कमान प्रोफेशनल्स के हाथों में सौंपी जाय

Credit: dabur

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बापू के पास थी खास Swiss घड़ी, चुराने वाले ने मांगी माफी, लाखों में हुई नीलाम

ऐसी और स्टोरीज देखें