कितना होता है UAE में घर का किराया, 1 कमरे के लिए देना होगा इतना

Kashid Hussain

Dec 17, 2024

महंगा होगा किराया

खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 2025 में UAE (दुबई, अबू धाबी आदि) में किराए में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है

Credit: Meta-AI/iStock

UAE में घरों का किराया

माना जा रहा है कि अगले साल वहां नए मकानों की सप्लाई भी शानदार होगी। आइए जानते हैं UAE में घरों का किराया कितना होता है

Credit: Meta-AI/iStock

इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस IPO GMP

1 बेडरूम और 1 बाथरूम

बयूत पोर्टल के अनुसार 1 बेडरूम और 1 बाथरूम वाले अपार्टमेंट का मासिक किराया 4166 दिरहम (96277 रु) है

Credit: Meta-AI/iStock

1 बेडरूम और 2 बाथरूम

वहीं 1 बेडरूम और 2 बाथरूम वाले अपार्टमेंट का मंथली किराया 1.67 लाख रु और 2 बेडरूम-2 बाथरूम वाले अपार्टमेंट का 2 लाख रु है

Credit: Meta-AI/iStock

अलग-अलग राज्यों में कम-ज्यादा

किराया लोकेशन और देश के अलग-अलग राज्यों में कम-ज्यादा हो सकता है

Credit: Meta-AI/iStock

अपार्टमेंट का साइज

किराए का एक आधार अपार्टमेंट का साइज भी है। जितना अधिक साइज उतना अधिक किराया

Credit: Meta-AI/iStock

पूरी रेसिडेंशियल बिल्डिंग

यूएई में आप पूरी रेसिडेंशियल बिल्डिंग भी किराए पर ले सकते हैं, जिसमें 11 बेडरूम और इतने ही बाथरूम होंगे

Credit: Meta-AI/iStock

13.5 लाख रु

इसका मंथली किराया करीब 58333 दिरहम है, जो भारतीय करेंसी में करीब 13.5 लाख रु बनेंगे

Credit: Meta-AI/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: दुनिया के टॉप 10 सबसे महंगे प्राइवेट जेट, इन अरबपतियों की हैं शान

ऐसी और स्टोरीज देखें