Dec 17, 2024
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 2025 में UAE (दुबई, अबू धाबी आदि) में किराए में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है
Credit: Meta-AI/iStock
माना जा रहा है कि अगले साल वहां नए मकानों की सप्लाई भी शानदार होगी। आइए जानते हैं UAE में घरों का किराया कितना होता है
Credit: Meta-AI/iStock
बयूत पोर्टल के अनुसार 1 बेडरूम और 1 बाथरूम वाले अपार्टमेंट का मासिक किराया 4166 दिरहम (96277 रु) है
Credit: Meta-AI/iStock
वहीं 1 बेडरूम और 2 बाथरूम वाले अपार्टमेंट का मंथली किराया 1.67 लाख रु और 2 बेडरूम-2 बाथरूम वाले अपार्टमेंट का 2 लाख रु है
Credit: Meta-AI/iStock
किराया लोकेशन और देश के अलग-अलग राज्यों में कम-ज्यादा हो सकता है
Credit: Meta-AI/iStock
किराए का एक आधार अपार्टमेंट का साइज भी है। जितना अधिक साइज उतना अधिक किराया
Credit: Meta-AI/iStock
यूएई में आप पूरी रेसिडेंशियल बिल्डिंग भी किराए पर ले सकते हैं, जिसमें 11 बेडरूम और इतने ही बाथरूम होंगे
Credit: Meta-AI/iStock
इसका मंथली किराया करीब 58333 दिरहम है, जो भारतीय करेंसी में करीब 13.5 लाख रु बनेंगे
Credit: Meta-AI/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स