ये कंपनी बनाती है शराबी पकड़ने वाली मशीन, दूर से ही देखकर भागते हैं लोग

Kashid Hussain

Dec 13, 2023

​ड्रिंक एंड ड्राइव ​

ड्रिंक एंड ड्राइव पर 10000 रु का चालान और/या 6 महीने की कैद हो सकती है। पुलिस वाले इसके लिए खासकर रात के समय लोगों की जांच करते हैं

Credit: iStock

​ब्रेथेलाइजर या ब्रेथ एनालाइजर ​

पुलिस वाले जिस मशीन से शराब पीने की जांच करते हैं, उसे ब्रेथेलाइजर या ब्रेथ एनालाइजर कहा जाता है

Credit: iStock

ब्रेथेलाइज़र का आविष्कार

ब्रेथेलाइज़र का आविष्कार अमेरिका के रॉबर्ट एफ. बोर्केंस्टीन ने 1954 में किया था

Credit: Times Now Digital

शिक्षा लोन कैसे लें

​दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी​

मॉर्डर इंटेलिजेंस के अनुसार ब्रेथेलाइजर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है कनाडा की एल्कोहल काउंटरमेज़र सिस्टम कॉर्पोरेशन

Credit: iStock

​इन्टॉक्सिमीटर और एल्कोलाइज़र टेक्नोलॉजी​

इस कंपनी के डायरेक्टर हैं क्रिस्टोफर विल्सन। ब्रेथेलाइज़र बनाने वाली अन्य टॉप कंपनियों में इन्टॉक्सिमीटर और एल्कोलाइज़र टेक्नोलॉजी शामिल हैं

Credit: Twitter

​ब्रेथेलाइजर का मार्केट साइज​

ब्रेथेलाइजर का मार्केट साइज लगभग 18350 करोड़ रु का है, जो 2028 तक करीब 37000 करोड़ रु तक पहुंच सकता है

Credit: Twitter

​सबसे बड़ा बाजार नॉर्थ अमेरिका​

ब्रेथेलाइजर का सबसे बड़ा बाजार नॉर्थ अमेरिका है, जबकि सबसे अधिक ग्रोथ वाला क्षेत्र एशिया पेसिफिक है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है रेलवे का बिग 'रसोइया', वंदे भारत से राजधानी तक में पहुंचाता है खाना

ऐसी और स्टोरीज देखें