भारतीयों को ऐसे मिलता है दुबई का गोल्डन वीजा, एक बार मिला तो 10 साल मौज

Kashid Hussain

Dec 26, 2023

​गोल्डन वीजा​

यूएई की कुल आबादी में 30% हिस्सा भारतीय प्रवासियों का है। यूएई में लंबे समय तक रहने के लिए गोल्डन वीजा एक अच्छा तरीका है

Credit: iStock

​5 से 10 साल तक रहने का मौका​

आप भी दुबई (यूएई) की गोल्डन वीजा हासिल कर सकते हैं। निवेश के जरिए दुबई में 5 से 10 साल तक रहने के लिए गोल्डन वीजा मिल जाएगा

Credit: iStock

सूरज एस्टेट की लिस्टिंग

​4.5 करोड़ रु निवेश​

यदि आप यूएई में किसी मान्यता प्राप्त इंवेस्टमेंट फंड में 4.5 करोड़ रु निवेश करते हैं तो दुबई की 10 साल की गोल्डन वीजा मिल जाएगा

Credit: iStock

​कमर्शियल या इंडस्ट्रियल लाइसेंस​

यदि कमर्शियल या इंडस्ट्रियल लाइसेंस मिल जाए और पूँजी 4.5 करोड़ रु से कम न हो तो भी गोल्डन वीजा मिल जाएगा

Credit: iStock

​Federal Tax Authority​

यदि आप वहां की Federal Tax Authority को सालाना 56.6 लाख रु अदा करें तो भी गोल्डन वीजा मिल जाएगा

Credit: iStock

​पूरी निवेश राशि आपकी हो​

इन सभी चीजों का आपको प्रूफ पेश करना होगा। दूसरी बात की पूरी निवेश राशि आपकी अपनी होनी चाहिए। ये किसी तरह का लोन न हो

Credit: iStock

​ 1.15 करोड़ रु का इनोवेटिव प्रोजेक्ट​

अगर आपके पास 4.5 करोड़ रु की प्रॉपर्टी या 1.15 करोड़ रु का इनोवेटिव प्रोजेक्ट हो तो भी गोल्डन वीजा मिल जाएगा

Credit: iStock

​स्पेशल टैलेंट ​

दुबई में स्पेशल टैलेंट वालों को भी गोल्डन वीजा मिलता है, जिनमें डॉक्टर, वैज्ञानिक, इन्वेंटर्स, एथलीट्स और इंजीनियरिंग और साइंस सेक्टर के स्पेशलिस्ट शामिल हैं

Credit: iStock

​पति/पत्नी और बच्चों को स्पॉन्सर ​

गोल्डन वीजा मिलने पर आप पति/पत्नी और बच्चों को स्पॉन्सर करके यूएई बुला सकते हैं। साथ ही अनिलिमटेड घरेलू सहायकों को भी स्पॉन्सर कर सकते हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देश की सबसे अमीर महिला के पास कितनी दौलत, 83 की उम्र में मुकेश अंबानी को कर दिया पीछे

ऐसी और स्टोरीज देखें