Aug 6, 2023

अरबों-खरबों कमाते हैं गूगल बाबा, हर सर्च पर होता है करोड़ों का खेल

Ashish Kushwaha

​कहां से गूगल करता है कमाई​

कुछ भी पता लगाना हो तो आप झटपट गूगल करते होंगे पर क्या कभी सोचा है गूगल बाबा की कमाई कैसे होती है? यदि नहीं तो जान लीजिए।

Credit: iStock

​तीन महीने की कमाई​

गूगल की करीब तीन महीने की कुल कमाई 5.77 लाख करोड़ रुपये तक है। डेटा- जनवरी से मार्च 2023 के बीच का है।

Credit: iStock

​एडवरटाइजिंग सर्च से 3.35 लाख करोड़ रुपये​

एडवरटाइजिंग सर्च से गूगल 3.35 लाख करोड़ कमाता है जो इसकी कुल कमाई का 57.8 फीसदी है।

Credit: iStock

Twitter X Live Video Feature

​एडसेंस से 63 हजार करोड़ रुपये​

एडसेंस से 63 हजार करोड़ तक की कमाई करता है जो कुल रेवेन्यू का 10.7 फीसदी है।

Credit: iStock

​यूट्यूब से 56 हजार करोड़ रुपये​

यूट्यूब से गूगल 56 हजार करोड़ रुपये की कमाई करता है जो कि कुल रेवेन्यू का 9.6 फीसदी है।

Credit: iStock

​गूगल प्ले स्टोर से 62 हजार करोड़ रुपये​

गूगल प्ले स्टोर से गूगल 62 हजार करोड़ रुपये की कमाई करता है, जो इसके कुल रेवेन्यू का 10.6 फीसदी है।

Credit: iStock

​गूगल क्लाउड से 61 हजार करोड़ रुपये​

गूगल क्लाउड से 61 हजार करोड़ की कमाई करता है जो कुल रेवेन्यू का 10.7 फीसदी है।

Credit: iStock

अन्य सोर्स से 4 हजार करोड़ रुपये​

अन्य सोर्स से गूगल 4 हजार करोड़ की कमाई करता है। सोर्स- निधि स्टॉक एक्सचेंज

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: जब अनिल अंबानी जाने वाले थे जेल, ऐसे बड़े भाई ने बचाया, पर करनी पड़ी थी ये शर्त पूरी