Aug 6, 2023
कुछ भी पता लगाना हो तो आप झटपट गूगल करते होंगे पर क्या कभी सोचा है गूगल बाबा की कमाई कैसे होती है? यदि नहीं तो जान लीजिए।
Credit: iStock
गूगल की करीब तीन महीने की कुल कमाई 5.77 लाख करोड़ रुपये तक है। डेटा- जनवरी से मार्च 2023 के बीच का है।
Credit: iStock
एडवरटाइजिंग सर्च से गूगल 3.35 लाख करोड़ कमाता है जो इसकी कुल कमाई का 57.8 फीसदी है।
Credit: iStock
एडसेंस से 63 हजार करोड़ तक की कमाई करता है जो कुल रेवेन्यू का 10.7 फीसदी है।
Credit: iStock
यूट्यूब से गूगल 56 हजार करोड़ रुपये की कमाई करता है जो कि कुल रेवेन्यू का 9.6 फीसदी है।
Credit: iStock
गूगल प्ले स्टोर से गूगल 62 हजार करोड़ रुपये की कमाई करता है, जो इसके कुल रेवेन्यू का 10.6 फीसदी है।
Credit: iStock
गूगल क्लाउड से 61 हजार करोड़ की कमाई करता है जो कुल रेवेन्यू का 10.7 फीसदी है।
Credit: iStock
अन्य सोर्स से गूगल 4 हजार करोड़ की कमाई करता है। सोर्स- निधि स्टॉक एक्सचेंज
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More