Jul 4, 2024
हुरून की लिस्ट के अनुसार भारत में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और वह 271 पहुंच गई है।
Credit: istock
अरबपतियों की लाइफ पर स्टेक ज्यादा होता है। ऐसे में वह टर्म इंश्योरेंस तेजी से करा रहे हैं।
Credit: istock
पॉलिसी बाजार की रिपोर्ट के अनुसार अमीर भारतीयों में 20 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस कराने का क्रेज तेजी से बढ़ा है।
Credit: istock
रिपोर्ट के अनुसार 5 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस लेने का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है।
Credit: istock
अगर कोई व्यक्ति 30-35 साल की उम्र का है और 20 करोड़ रुपये टर्म इंश्योरेंस कराता है, तो औसतन वह सालाना 3 लाख रुपये से ज्यादा का प्रीमियम दे रहा है।
Credit: istock
इसी तरह 5 करोड़ रुपये पर 80-90 हजार रुपये का सालाना प्रीमियम होता है।
Credit: istock
इसी तरह 15 करोड़ टर्म इंश्योरेंस पर सालाना 2.50 लाख रुपये के करीब प्रीमियम होता है।
Credit: istock
दिल्ली- एनसीआर के साथ-साथ पुणे, हैदराबाद और विशाखापटनम में कई अमीर 20 करोड़ रुपये की पॉलिसी खरीद रहे हैं।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स