अमीर अपने जान की कितनी लगाते हैं कीमत, जानें सालाना कितना करते हैं खर्च

Prashant Srivastav

Jul 4, 2024

तेजी से बढ़ रहे अरबपति

हुरून की लिस्ट के अनुसार भारत में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और वह 271 पहुंच गई है।

Credit: istock

टर्म इंश्योरेंस तेजी से बढ़ा

अरबपतियों की लाइफ पर स्टेक ज्यादा होता है। ऐसे में वह टर्म इंश्योरेंस तेजी से करा रहे हैं।

Credit: istock

20 करोड़ का कवर

पॉलिसी बाजार की रिपोर्ट के अनुसार अमीर भारतीयों में 20 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस कराने का क्रेज तेजी से बढ़ा है।

Credit: istock

5 करोड़ से कम नहीं

रिपोर्ट के अनुसार 5 करोड़ रुपये का टर्म इंश्योरेंस लेने का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है।

Credit: istock

कितना प्रीमियम

अगर कोई व्यक्ति 30-35 साल की उम्र का है और 20 करोड़ रुपये टर्म इंश्योरेंस कराता है, तो औसतन वह सालाना 3 लाख रुपये से ज्यादा का प्रीमियम दे रहा है।

Credit: istock

5 करोड़ पर कितना प्रीमियम

इसी तरह 5 करोड़ रुपये पर 80-90 हजार रुपये का सालाना प्रीमियम होता है।

Credit: istock

15 करोड़ पर कितना प्रीमियम

इसी तरह 15 करोड़ टर्म इंश्योरेंस पर सालाना 2.50 लाख रुपये के करीब प्रीमियम होता है।

Credit: istock

इन शहरों के सबसे ज्यादा लोग

दिल्ली- एनसीआर के साथ-साथ पुणे, हैदराबाद और विशाखापटनम में कई अमीर 20 करोड़ रुपये की पॉलिसी खरीद रहे हैं।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Apple Vs Samsung: भारत में किसका स्टोर है ज्यादा आलीशान

ऐसी और स्टोरीज देखें