Aug 15, 2023

टिकट नहीं इस चीज से IRCTC करता है सबसे ज्यादा कमाई, हर क्लिक पर भरती है जेब

Ashish Kushwaha

IRCTC कहां से और कितना कमाई करती है।

आपने ट्रेन में बहुत सफर किया होगा लेकिन कभी ये सोचा है कि रेलवे में सर्विस देने वाली IRCTC कहां से और कितना कमाई करती है।

Credit: istock

हर क्लिक पर भरती है जेब

शायद नहीं सोचा होगा आज हम आपको इसी के बारे में बता रहे हैं।

Credit: istock

Vishwakarma Yojana Details

​IRCTC फुल फॉर्म​

IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन सरकारी कंपनी है जो टिकट, कैटरिंग और टूरिज्म की सर्विस देती है।

Credit: istock

​कैटरिंग सर्विस ​

यह सबसे ज्यादा कैटरिंग सर्विस से 1,47,648.66 लाख की कमाई करती है जो कुल कमाई का 41.51 फीसदी है।

Credit: istock

​टिकट बुकिंग​

ये इंटनेट से टिकट बुक करके 1,19,803.42 लाख रुपये कमाती है। जो कुल कमाई का 33.69 फीसदी है।

Credit: istock

​टूरिज्म​

IRCTC टूरिज्म से 41,220.59 लाख रुपये की कमाई करती है। जो कुल कमाी का 11.59 फीसदी है।

Credit: istock

​ रेल नीर बॉटल​

रेलवे प्लेटफार्म पर जो रेल नीर बॉटल मिलता है उससे यह 31,456 लाख रुपये कमाती है जो कुल कमाई का 8.84 फीसदी है।

Credit: istock

​तीर्थ यात्री​

राज्य में तीर्थ यात्रियों से यह 15,377,83 लाख रुपये कमाती है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: साइकिल वाले ने बना दी सबसे बड़ी बाइक कंपनी, भरोसा ऐसा कि भारतीयों ने बदल दी अपनी सवारी