Sep 2, 2024

​यहां से होती है IRCTC की सबसे अधिक कमाई, करोड़ों में हैं यूजर्स

Ramanuj Singh

​ये काम करता है IRCTC​

भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो भारतीय रेलवे के लिए टिकटिंग, खानपान (Catering) और पर्यटन (Tourism) सेवाएं प्रदान करता है।

Credit: BCCL/canva

​IRCTC के करोड़ों यूजर्स​

IRCTC की स्थापना 1999 में भारत सरकार द्वारा की गई थी और यह रेल मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में संचालित होता था। IRCTC के करीब 7 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, जिनमें प्रतिदिन औसतन 7.31 लाख टिकट बुक किए जाते हैं।

Credit: BCCL/canva

​IRCTC की टिकट से कमाई​

भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की सबसे अधिक कमाई टिकटों की बिक्री से होती है। इससे 54 प्रतिशत कमाई होती है।

Credit: BCCL/canva

​IRCTC की कैटरिंग से कमाई​

भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की कैटरिंग से 27 प्रतिशत कमाई होती है।

Credit: BCCL/canva

​IRCTC की टूरिज्म से कमाई​

भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की टूरिज्म से 8 प्रतिशत कमाई होती है।

Credit: BCCL/canva

​IRCTC की स्टेट तीर्थ से कमाई​

भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की स्टेट तीर्थ से 2 प्रतिशत कमाई होती है।

Credit: BCCL/canva

​IRCTC की रेल नीर से कमाई​

भारतीय रेलवे कैटरिंग और पर्यटन निगम (IRCTC) की रेल नीर से 9 प्रतिशत कमाई होती है। (डेटा सोर्स-The Indian Index में मुताबिक Annual Report 2021-22)

Credit: BCCL/canva

​IRCTC में भारत सरकार हिस्सेदारी​

भारत सरकार ने IRCTC में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी। दिसंबर 2022 में, सरकार ने अपनी हिस्सेदारी का 5% और विनिवेश किया, जिससे उसका स्वामित्व घटकर 62.4% रह गया।

Credit: BCCL/canva

Thanks For Reading!

Next: कितना है ब्रुनेई में 1 किलो चिकन का रेट, भारत से सस्ता या महंगा