​कैसे पड़ा Jio का नाम, पीछे छुपा है मुकेश अंबानी का पुराना प्रेम

Prashant Srivastav

Nov 3, 2023

मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट

जियो मुकेश अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने डाटा को ही नया ऑयल कहा है।

Credit: BCCL

बेटे को कमान

मुकेश अंबानी ने जियो की कमान अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को सौंपी है।

Credit: BCCL

जियो बना नंबर वन

जियो को मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी ने बेहद कम समय में नंबर वन टेलीकॉम कंपनी बना दिया है।

Credit: BCCL

जियो को इस तस्वीर में कहानी

असल में जियो की इस तस्वीर में ऑयल यानी तेल का भी रिफलेक्शन है। और यही से जियो के नाम की कहानी शुरू होती है।

Credit: BCCL

तेल से पहचान

रिलायंस इंडस्ट्रीज की दुनिया भर में उनके ऑयल बिजनेस से पहचान है।

Credit: BCCL

ऑयल से ही पड़ा जियो नाम

मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार अंग्रेजी OIL का मिरर इमेज JIO है। जिसके आधार पर JIO नाम रखा गया है।

Credit: BCCL

तेजी से विस्तार

रिलायंस टेलीकॉम सेक्टर में तेजी से विकास कर रही है, और अब जियो को लोगों की डिजिटल लाइफ बनाना चाहती है।

Credit: BCCL

ऑयल पुराना प्रेम

रिलायंस को अभी भी सबसे ज्यादा कमाई ऑयल केमिकल बिजनेस से होती है। ऐसे में वह पुराना प्रेम है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ईशा-आकाश-अनंत में कौन है कमाऊ पूत, जो भर रहा मुकेश अंबानी की झोली

ऐसी और स्टोरीज देखें