Jan 20, 2025

पिता का बिजनेस छोड़ बने सोनार, ऐसे पूरा किया 0 से 51000 करोड़ का सफर

Ashish Kushwaha

कब शुरू हुई कल्‍याण ज्वेलर्स और फाउंडर कौन

कल्याण ज्वेलर्स की स्थापना 1993 में टी. एस. कल्याणरामन ने की थी

Credit: kalyanjewellers

कपड़ों की दुकान से ज्वेलरी तक का सफर

अपने पिता के टेक्सटाइल बिजनेस को छोड़कर ज्वेलरी उद्योग में कदम रखा।

Credit: kalyanjewellers

शुरुआती में कितनी पूंजी लगाई

कंपनी शुरू करने के लिए 25 लाख रुपये की बचत और 50 लाख रुपये का बैंक लोन लिया।

Credit: kalyanjewellers

पहली दुकान

पहली दुकान केरल के त्रिशूर में एक छोटी जगह पर शुरू की।

Credit: kalyanjewellers

ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच

‘माई कल्याण’ हब-एंड-स्पोक मॉडल के जरिए ग्रामीण इलाकों में सेवा देती है।

Credit: kalyanjewellers

विदेशों में मौजूदगी

संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत और ओमान में 30 शोरूम के साथ कंपनी की अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी है।

Credit: kalyanjewellers

फैमिली बिजनेस

टी. एस. कल्याणरामन के बेटे, राजेश और रमेश कल्याणरामन, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में कंपनी का संचालन करते हैं।

Credit: kalyanjewellers

वित्तीय स्थिति

FY25 की पहली छमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 9,914 करोड़ रुपये रहा, इसका मार्केट कैप 51,742 करोड़ रुपये है। सोर्स-BSE

Credit: kalyanjewellers

Thanks For Reading!

Next: भाला फेंककर कितने अमीर बन गए नीरज चोपड़ा, जानिए कुल संपत्ति