Apr 18, 2025
दुनिया में एक से एक बड़े अमीर लोग हैं, जिनके खजाने में बेशुमार दौलत है
Credit: iStock
पर क्या जानते हैं कि इस समय पृथ्वी पर कुल कितने अरबपति हैं और उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है?
Credit: iStock
फोर्ब्स के अनुसार इस समय पृथ्वी पर कुल अरबपतियों की संख्या 3028 है
Credit: iStock
इन 3028 लोगों में उद्यमी, निवेशक और अमीरों के उत्तराधिकारी शामिल हैं
Credit: iStock
बात करें इन सभी की कुल दौलत की तो इन 3028 लोगों की कुल नेटवर्थ 16.1 ट्रिलियन (लाख करोड़) डॉलर है
Credit: iStock
16100000000000 डॉलर भारतीय करेंसी में 13,7,47,34,76,52,50,000 रु बनते हैं
Credit: iStock
अमेरिका में रिकॉर्ड 902 अरबपति हैं, उसके बाद चीन (516, हांगकांग सहित) और भारत (205) का नंबर है
Credit: iStock
फोर्ब्स के अनुसार साल 2024 के मुकाबले साल 2025 में इन अरबपतियों की दौलत में 2 लाख करोड़ डॉलर की बढ़ोतरी हुई
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स