Oct 30, 2024

एलन मस्क के कितने बच्चे और महिला पार्टनर? जानकर नहीं होगा यकीन

Ramanuj Singh

मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी है, फोर्ब्स के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 269.3 अरब डॉलर है।

Credit: AP/X

मस्क के 11 बच्चे हैं

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क के बारे में कहा जाता है कि उनके 11 बच्चे हैं।

Credit: AP/X

12वें बच्चे की भी चर्चा

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क के 12वें बच्चे भी हो सकते हैं।

Credit: AP/X

मस्क की पहली पत्नी से 5 बच्चे

एलन मस्क अपनी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से 5 बच्चों के बारे में शेयर करते हैं।

Credit: AP/X

तीन महिला पार्टनर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क की तीन महिला पार्टनर हैं। दो पूर्व और एक वर्तमान।

Credit: AP/X

शिवोन जिलिस से दो जुड़वां बच्चे

शिवोन जिलिस से एलन मस्क को दो जुड़वां बच्चे हुए, स्ट्राइडर और एज्योर। तीसरे की भी चर्चा है।

Credit: AP/X

ग्रिम्स से तीन बच्चे हुए

एलन मस्क के 3 बच्चों की मां गायिका ग्रिम्स हैं। अब दोनों अलग हो गए हैं।

Credit: AP/X

मस्क और ग्रिम्स में बच्चों के लेकर चल रही है कानूनी लड़ाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क और ग्रिम्स दोनों ही बच्चों की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं।

Credit: AP/X

Thanks For Reading!

Next: दिवाली पर खरीद रहे ड्राई फ्रूट्स, जानें किस भाव में मिल रहे काजू-बादाम