Oct 30, 2024
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी है, फोर्ब्स के मुताबिक इनकी कुल संपत्ति 269.3 अरब डॉलर है।
Credit: AP/X
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क के बारे में कहा जाता है कि उनके 11 बच्चे हैं।
Credit: AP/X
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार एलन मस्क के 12वें बच्चे भी हो सकते हैं।
Credit: AP/X
एलन मस्क अपनी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से 5 बच्चों के बारे में शेयर करते हैं।
Credit: AP/X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन मस्क की तीन महिला पार्टनर हैं। दो पूर्व और एक वर्तमान।
Credit: AP/X
शिवोन जिलिस से एलन मस्क को दो जुड़वां बच्चे हुए, स्ट्राइडर और एज्योर। तीसरे की भी चर्चा है।
Credit: AP/X
एलन मस्क के 3 बच्चों की मां गायिका ग्रिम्स हैं। अब दोनों अलग हो गए हैं।
Credit: AP/X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मस्क और ग्रिम्स दोनों ही बच्चों की कस्टडी को लेकर कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं।
Credit: AP/X
Thanks For Reading!
Find out More