इन देशों में भी चलता है रुपया, जानें कहां कितनी है भारतीय वाले की हैसियत

Kashid Hussain

Mar 28, 2024

​रुपये की शुरुआत​

रुपये की शुरुआत सूरी वंश के राजा शेर शाह सूरी ने की थी। आज भारत के अलावा और भी कई देशों की करेंसी रुपया ही है

Credit: iStock

अन्य देशों के रुपये की वैल्यू ​

इनमें मॉरीशस, नेपाल, पाकिस्तान, सेशेल्स, श्रीलंका और इंडोनेशिया शामिल हैं। आइए जानते हैं इन देशों के रुपये की वैल्यू कितनी है

Credit: iStock

एसआईपी के सीक्रेट फायदे

​पाकिस्तानी रुपया​

भारत का 1 रुपया पाकिस्तानी 3.34 रु के बराबर है। यानी पाकिस्तान रुपये की वैल्यू भारतीय रुपये के मुकाबले एक-तिहाई से भी कम है

Credit: iStock

मॉरीशस का रुपया

हालांकि मॉरीशस का रुपया भारतीय रुपये से मजबूत है। मॉरीशस का 1 रुपया भारतीय 1.80 रु के बराबर है

Credit: iStock

​नेपाली रुपया​

नेपाली रुपया भी भारतीय रुपये से कमजोर है। भारत का 1 रुपया 1.60 नेपाली रुपये के बराबर है

Credit: iStock

​सेशेल्स का रुपया​

सेशेल्स का रुपया सबसे ज्यादा मजबूत है। सेशेल्स का 1 रुपया भारतीय 5.79 रु के बराबर है

Credit: iStock

​श्रीलंकाई रुपया​

श्रीलंकाई रुपये के मुकाबले भी भारतीय रुपया मजबूत है। भारत का 1 रुपया श्रीलंका के 3.61 रु के बराबर है

Credit: iStock

​इंडोनेशिया की करेंसी​

इंडोनेशिया की करेंसी रुपिया है, जो भारतीय करेंसी के मुकाबले बहुत कमजोर है। भारतीय 1 रु इंडोनेशिया के 190.38 रुपिये के बराबर है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: देखिए भारत के भगोड़ों का घर, पैसा लूट बनाया हवा महल तो किसी ने खरीदा टावर

ऐसी और स्टोरीज देखें