उत्तर प्रदेश के एक बीघा में कितने गज, जानें एकड़ से कितना होता है छोटा

Kashid Hussain

Nov 17, 2024

उत्तर प्रदेश

हिंदी पट्टी के जिन राज्यों में जमीन को बीघा में मापा जाता है, उनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है

Credit: Canva

राज्यों में बीघा की अहमियत

दुनिया में बीघा का कोई महत्व नहीं है, मगर भारत के कई राज्यों में इसकी अहमियत बहुत अधिक है

Credit: Canva

'गज' की माप अलग-अलग

मगर अलग-अलग राज्यों और राज्यों के विभिन्न हिस्सों में एक बीघा में 'गज' की माप अलग-अलग होती है

Credit: Canva

जियो Vs स्टारलिंक

एक बीघा जमीन

आम तौर पर उत्तर प्रदेश में एक बीघा जमीन में लगभग 2,700 से 3,025 वर्ग गज का एरिया होता है

Credit: Canva

पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी

पूर्वांचल के कुछ जिलों में एक बीघा में 2,750 वर्ग गज, जबकि पश्चिमी यूपी में 3,000 वर्ग गज तक हो सकते हैं

Credit: Canva

कई पीढ़ियों से चलन

बीघा का इस्तेमाल कई पीढ़ियों से चला आ रहा है। अब ये सामाजिक और आर्थिक पैमाने का हिस्सा बन चुका है

Credit: Canva

एकड़ का भी खूब चलन

एकड़ का भी खूब चलन है। मगर ये बीघा से बड़ा होता है। एक एकड़ करीब 1.6 बीघा के बराबर होता है

Credit: Canva

1 एकड़ में 43,560 वर्ग फीट

1 एकड़ में 43,560 वर्ग फीट या 4,840 वर्ग गज का एरिया होता है

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​नाइजीरिया का सबसे अमीर आदमी कौन? दौलत का है भंडार​

ऐसी और स्टोरीज देखें