Nov 17, 2024
हिंदी पट्टी के जिन राज्यों में जमीन को बीघा में मापा जाता है, उनमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है
Credit: Canva
दुनिया में बीघा का कोई महत्व नहीं है, मगर भारत के कई राज्यों में इसकी अहमियत बहुत अधिक है
Credit: Canva
मगर अलग-अलग राज्यों और राज्यों के विभिन्न हिस्सों में एक बीघा में 'गज' की माप अलग-अलग होती है
Credit: Canva
आम तौर पर उत्तर प्रदेश में एक बीघा जमीन में लगभग 2,700 से 3,025 वर्ग गज का एरिया होता है
Credit: Canva
पूर्वांचल के कुछ जिलों में एक बीघा में 2,750 वर्ग गज, जबकि पश्चिमी यूपी में 3,000 वर्ग गज तक हो सकते हैं
Credit: Canva
बीघा का इस्तेमाल कई पीढ़ियों से चला आ रहा है। अब ये सामाजिक और आर्थिक पैमाने का हिस्सा बन चुका है
Credit: Canva
एकड़ का भी खूब चलन है। मगर ये बीघा से बड़ा होता है। एक एकड़ करीब 1.6 बीघा के बराबर होता है
Credit: Canva
1 एकड़ में 43,560 वर्ग फीट या 4,840 वर्ग गज का एरिया होता है
Credit: Canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स