Oct 14, 2024

ये हैं भारत की महारत्न कंपनियां, कितने नाम जानते हैं आप?

Ramanuj Singh

HAL

देश की डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics Ltd) यानी एचएएल को महारत्न कंपनी का दर्जा मिल गया है। 2023-24 में कंपनी का सालाना टर्नओवर 28,162 करोड़ रुपये का था। HAL भारत की 14वीं महारत्न कंपनी बन गई है।

Credit: BCCL/X/Canva

BHEL

महारत्न कंपनियां में सरकारी कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है।

Credit: BCCL/X/Canva

BPCL

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) भारत सरकार की तीसरी सबसे बडी़ एकीकृत तेल शोधन और मार्केटिंग करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।

Credit: BCCL/X/Canva

Coal India Limited

कोल इंडिया लिमिटेड एक भारत का सार्वजनिक प्रतिष्ठान है। यह भारत और विश्व में भी सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी है। यह भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जो कोयला मंत्रालय के अधीन है।

Credit: BCCL/X/Canva

GAIL

Gas Authority of India Limited (GAIL) भारत में गैस उत्खनन करने वाली शीर्ष तकनीकी संस्था है।

Credit: BCCL/X/Canva

HPCL

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार की दूसरी सबसे बड़ी एकीकृत तेल शोधन और मार्केटिंग करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।

Credit: BCCL/X/Canva

IOCL

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) सबसे बडी़ एकीकृत तेल शोधन और मार्किटिंग करने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी है।

Credit: BCCL/X/Canva

NTPC

NTPC का मतलब है नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन। यह देश की सरकारी कंपनी है जो बिजली उत्पादन करती है और अन्य गतिविधियों में भी शामिल है।

Credit: BCCL/X/Canva

ONGC

ONGC का पूरा नाम Oil and Natural Gas Corporation है। यह एक भारतीय कच्चा तेल और गैस बहुराष्ट्रीय निगम है, जो भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में है।

Credit: BCCL/X/Canva

Power Grid

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (Power Grid Corporation of India) लिमिटेड भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के स्वामित्व के अंतर्गत एक भारतीय केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

Credit: BCCL/X/Canva

SAIL

Steel Authority of India Limited (SAIL) भारतीय इस्पात प्राधिकरण भारत की सर्वाधिक इस्पात उत्पादन करने वाली कम्पनी है।

Credit: BCCL/X/Canva

Oil India

ऑयल इंडिया लिमिटेड (Oil India Limited) भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन सरकारी स्वामित्व वाली भारत की एक बड़ी तेल एवं गैस कंपनी है।

Credit: BCCL/X/Canva

REC

आरईसी लिमिटेड, पूर्व में ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड, जिसकी पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड होल्डिंग कंपनी है, भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के स्वामित्व में है।

Credit: BCCL/X/Canva

PFC

पावर फ़ाईनेंस कार्पोरेशन (PFC) लिमिटेड एक भारतीय वित्तीय संस्थान है। इसकी स्थापना 1986 में हुई थी। यह भारत में विद्युत क्षेत्र की वित्तीय आधारशिला है।

Credit: BCCL/X/Canva

Thanks For Reading!

Next: करोड़ों के हीरे बनाने वाले सूरत के करीगरों को हर महीने कितने मिलती है सैलरी