Nov 23, 2024

भारत में कितनी चीनी मिलें? यूपी नहीं, ये राज्य है नंबर वन

Ramanuj Singh

नंबर 1 महाराष्ट्र

देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र में चीनी मिलें हैं, यहां कुल 211 चीनी मिलें हैं।

Credit: Canva

दूसरे नंबर पर यूपी

चीनी मिलों की संख्या के मामले में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर आता है, यहां 118 चीनी मिलें कार्यरत हैं।

Credit: Canva

तीसरे नंबर पर कर्नाटक

चीनी मिलों की संख्या के मामले में कर्नाटक तीसरे नंबर पर आता है, यहां 74 तीनी मिलें कार्यरत हैं।

Credit: Canva

चौथे नंबर पर तमिलनाडु

चीनी मिलों की संख्या के मामले में तमिलनाडु चौथे नंबर पर आता है, यहां 30 चीनी मिलें कार्यरत हैं।

Credit: Canva

पांचवें नंबर पर एमपी

चीनी मिलों की संख्या के मामले में मध्य प्रदेश 5वें नंबर पर है, यहां 19 चीनी मिलें कार्यरत हैं।

Credit: Canva

छठे नबंर पर गुजरात

चीनी मिलों की संख्या के मामले में गुजरात छठे नंबर पर है, यहां 16 चीनी मिलें कार्यरत हैं।

Credit: Canva

7वें नंबर पर पंजाब

पंजाब में 16 चीनी मिलें कार्यरत हैं।

Credit: Canva

8वें नंबर पर हरियाणा

चीनी मिलों की संख्या के मामले में हरियाणा 8वें नंबर पर है, यहां 14 चीनी मिलें कार्यरत हैं।

Credit: Canva

9वें नंबर पर बिहार

चीनी मिलों की संख्या के मामले में बिहार 9वें नंबर पर आता है, यहां 9 चीनी मिलें कार्यरत हैं।

Credit: Canva

10 वें नंबर पर उत्तरखंड

चीनी मिलों की संख्या के मामले में उत्तराखंड 10वें नंबर पर है, यहां 8 चीनी मिलें कार्यरत हैं।

Credit: Canva

भारत में कुल 534 चीनी मिलें कार्यरत

बाकी अन्य राज्यों 19 चीनी मिलें कार्यरत हैं। भारत में कुल 534 चीनी मिलें कार्यरत हैं। (डेटा सोर्स- The Indian Index के मुताबिक Directorate of Sugar & Vegetable Oils की रिपोर्ट)

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: भारतीय रुपया के सामने इन 9 देशों की करेंसी फिसड्डी, जानिए किसमें कितना दम