Apr 11, 2024
इजराइल-हमास युद्ध की वजह से चर्चित गाजा फिलिस्तीन का हिस्सा है और उसकी कोई करेंसी नहीं है
Credit: iStock
यहां एक, दो नहीं बल्कि चार तरह की करेंसी चलन में हैं।
Credit: iStock
गाजा में उपयोग की जाने वाली मुख्य करेंसी इजरायली शेकेल (एनआईएस) है, जिसे ₪ के चिन्ह से दर्शाया जाता है।
Credit: iStock
इसके अलावा गाजा में उपयोग की जाने वाली अन्य करेंसी में जॉर्डनियन दिनार (JOD), यूरो और अमेरिकी डॉलर (USD) शामिल हैं।
Credit: iStock
आज के समय में 1 शेकेल 22.19 रुपये के बराबर है। और 100 शेकेल में 2218 रुपये होते हैं।
Credit: iStock
वहीं 1 जॉर्डनियन दिनार में 117.61 रुपये होते हैं। और 100 जॉर्डनियन दिनार में 11,761 रुपये होते हैं।
Credit: iStock
इसके अलावा गाजा में चलने वाली तीसरी करेंसी यूरो की बात करें तो 100 यूरो में 8959.80 रुपये होते हैं।
Credit: iStock
गाजा में चलने वाली चौथी करेंसी डॉलर है। और 100 डॉलर में 8337 रुपये होते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More