मुकेश अंबानी का एंटीलिया जमीन से कितना नीचे और कितना ऊपर, जानते हैं आप

Kashid Hussain

May 18, 2024

​भारत का सबसे महंगा घर​

मुकेश अंबानी का एंटीलिया भारत का सबसे महंगा घर है, जिसकी वैल्यू करीब 15000 करोड़ रु है

Credit: BCCL/Twitter

​ कुल एरिया 37000 वर्ग मीटर ​

ये एक 27-मंजिला बिल्डिंग है, जिसका कुल एरिया 37000 वर्ग मीटर है

Credit: BCCL/Twitter

टाटा मोटर्स के शेयर बेचें

​3 हेलीपैड और 9 एलिवेटर (लिफ्ट)​

एंटीलिया में 3 हेलीपैड, 9 एलिवेटर (लिफ्ट) और 6 मंजिला कार पार्किंग है, जो कि अंडरग्राउंड है। एंटीलिया में 3 बेसमेंट भी हैं

Credit: BCCL/Twitter

​168 कार पार्किंग की जगह ​

मिड डे की एक रिपोर्ट के अनुसार एंटीलिया की 6 की मंजिले अंडरग्राउंड हैं। एंटीलिया में 168 कारें पार्क की जा सकती हैं

Credit: BCCL/Twitter

​मैंडेरिन ओरिएंटल होटल​

न्यूयॉर्क में एक होटल है मैंडेरिन ओरिएंटल होटल। एंटीलिया को इसी होटल के डिजाइन के आधार पर तैयार किया गया है

Credit: BCCL/Twitter

​नीता अंबानी की पसंद​

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को मैंडेरिन ओरिएंटल होटल का आर्टिस्टिक डिजाइन काफी पसंद आया था

Credit: BCCL/Twitter

​4 साल में बना​

एंटीलिया को 4 साल में बनाया गया। एंटीलिया को बनाने का जिम्मा पर्किन्स एंड विल्स आर्किटेक्ट्स को मिला

Credit: BCCL/Twitter

​आर्किटेक्ट फर्म​

एंटीलिया को बनाने में लॉस एंजिल्स की आर्किटेक्ट फर्म Hirsch Bedner Associates की भी भूमिका रही

Credit: BCCL/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्वाति मालीवाल के पास कितना सोना चांदी और पैसा, जानें लखपति या करोड़पति

ऐसी और स्टोरीज देखें