Dec 31, 2024
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं
Credit: X/Instagram
फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 428.8 अरब डॉलर है
Credit: X/Instagram
भारतीय करेंसी में मस्क की नेटवर्थ 36.70 लाख करोड़ रु बनती है
Credit: X/Instagram
अगर इसे पूरा लिखें तो ये रकम 3,67,00,00,00,00,000 रु लिखी जाएगी
Credit: X/Instagram
यानी रुपयों में लिखने पर मस्क की दौलत में 11 जीरो आएंगे
Credit: X/Instagram
बता दें कि मस्क 400 बिलियन डॉलर और फिर 500 बिलियन डॉलर की संपत्ति वाले दुनिया के पहले शख्स बन चुके हैं
Credit: X/Instagram
मस्क 7 कंपनियों के को-फाउंडर हैं, जिनमें टेस्ला, स्पेसएक्स और xAI शामिल हैं
Credit: X/Instagram
मस्क ने साल 2022 में ट्विटर (अब X) को 44 बिलियन डॉलर (एंटरप्राइज वैल्यू) की डील में खरीदा
Credit: X/Instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स