100-200 नहीं बाल काटने के 1 लाख रु लेता है ये नाई, कमा लिए 183 करोड़ रु

Kashid Hussain

Apr 7, 2024

​सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट​

आलिम हकीम एक सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट हैं। विराट कोहली और एमएस धोनी उनके क्लाइंट हैं

Credit: Twitter/Instagram

रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन और विक्की कौशल ​

वहीं रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन और विक्की कौशल भी हकीम के पास ही हेयर स्टाइलिंग के लिए जाते हैं

Credit: Twitter/Instagram

​1 लाख रु चार्ज करते हैं​

ब्रूट इंडिया को दिए इंटवरव्यू में हकीम ने बताया है कि वे बाल काटने के कम से कम 1 लाख रु चार्ज करते हैं

Credit: Twitter/Instagram

नीम पाउडर का बिजनेस

​हकीम की नेटवर्थ​

वे फिल्मों में भी हेयर स्टाइलिंग सर्विस देते हैं। नेटवर्थबी के अनुसार हकीम की नेटवर्थ करीब 183 करोड़ रु है

Credit: Twitter/Instagram

​हेयर कलर, स्ट्रेटनिंग और रीटेक्सचरिंग ट्रीटमेंट​

वे हेयर कटिंग एंड स्टाइलिंग, हेयर कलर, स्ट्रेटनिंग और रीटेक्सचरिंग ट्रीटमेंट जैसी सर्विसेज देते हैं

Credit: Twitter/Instagram

​ हेयर स्टाइल स्टोर चेन ​

आलिम हकीम नाम से उनकी हेयर स्टाइल स्टोर चेन है, जिसके स्टोर देश के कई शहरों में हैं

Credit: Twitter/Instagram

​पुणे और मुंबई ​

इनमें जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई शामिल हैं

Credit: Twitter/Instagram

​हेयर स्टाइलिंग के कोर्स​

वे हेयर स्टाइलिंग के कोर्स भी ऑफर करते हैं। इनमें हेयर ड्रेसिंग से जुड़े कई शॉर्ट टर्म डिप्लोमा शामिल हैं

Credit: Twitter/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 50 डिग्री पर भी बेस्ट कूलिंग देते हैं ये AC, जानें किसने बनाया पहला एयर कंडीशनर

ऐसी और स्टोरीज देखें