रेगिस्तान से गुजरेगा भारत का नया एक्सप्रेसवे, 80000 करोड़ में इसने बनाया 'अजूबा'

Kashid Hussain

Dec 4, 2024

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे काफी चर्चा में रहा। अब अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे का भी लोगों को इंतजार है, जो अगले साल तक शुरू हो सकता है

Credit: X/TNN

1316 किमी लंबा

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे (1316 किमी लंबा) देश का दूसरा सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा, जो दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (1350 किमी) से कुछ ही कम है

Credit: X/TNN

सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO का अलॉटमेंट

इंडस्ट्रियल शहर

इस एक्सप्रेसवे से पंजाब-हरियाणा के कई इंडस्ट्रियल शहर सीधे गुजरात के इंडस्ट्रियल शहरों से जुड़ जाएंगे

Credit: X/TNN

कारोबार और आर्थिक गतिविधियां

इस बेहतर कनेक्टिविटी से इन क्षेत्रों में कारोबार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है

Credit: X/TNN

अमृतसर जामनगर आर्थिक गलियारा

इस एक्सप्रेस को Amritsar Jamnagar Economic Corridor भी कहा जा रहा है

Credit: X/TNN

80000 करोड़ रु की लागत

अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे को 80000 करोड़ रु की लागत से NHAI द्वारा तैयार किया जा रहा है, जो राजस्‍थान-हरियाणा के सैकड़ों किमी के रेगिस्‍तान से गुजरेगा

Credit: X/TNN

भारतमाला परियोजना

इसका निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है, जो भारत के नेशनल हाईवे नेटवर्क को बेहतर बनाने के मकसद से शुरू किया गया इनिशिएटिव है

Credit: X/TNN

100 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड

इस एक्सप्रेसवे से अमृतसर से जामनगर की यात्रा 13 घंटे में पूरी हो जाएगी, क्योंकि यहां गाड़ियां 100 किमी प्रति घंटे की स्‍पीड से दौड़ सकेंगी

Credit: X/TNN

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: साउथ कोरिया में 1 किलो का चिकन का रेट कितना, हमारे देश से कम या ज्यादा

ऐसी और स्टोरीज देखें