Dec 21, 2024
कुवैती दीनार दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है। 1 कुवैती दीनार (KWD) भारत के 275 रुपये 86 पैसे के बराबर है।
Credit: Canva
कुवैत में भारतीय दूतावास के मुताबिक कुवैत में अभी भारतीयों को 100-450 KWD (करीब 27,586 से 1.25 लाख रुपये) तक का न्यूनतम मासिक वेतन मिल रहा है।
Credit: Canva
कुवैत में मजदूर या सहायक या क्लीनर की नौकरी में भारतीयों के लिए न्यूनतम वेतन 100 कुवैती दीनार है।
Credit: Canva
डॉक्टर और इंजीनियर को न्यूनतम 450 कुवैती दीनार न्यूनतम मासिक वेतन मिल रहा है।
Credit: Canva
बार्बर यानी नाई को 125 कुवैती दीनार और डिलीवरी ब्वॉय को 120 कुवैती दीनार प्रति माह मिलता है।
Credit: Canva
कुवैत में अनस्किल्ड भारतीय कामगारों को 100 कुवैती दीनार प्रति माह मिलता है।
Credit: Canva
कुवैत में सेमी स्किल्ड भारतीय नाई, डिलीवरी बॉय, सिक्योरिटी गार्ड को 100 से 170 कुवैती दीनार प्रति माह मिलता है।
Credit: Canva
कुवैत में स्किल्ड जैसे टेक्निकल और मैकेनिकल कामगारों को 120 से 200 कुवैती दीनार प्रति माह मिलता है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More