Dec 21, 2024

कुवैत में कितना कमाते हैं भारतीय, सबसे कम वालों की सैलरी इतनी

Ramanuj Singh

दुनिया की सबसे महंगी करेंसी कुवैती दीनार

कुवैती दीनार दुनिया की सबसे महंगी मुद्रा है। 1 कुवैती दीनार (KWD) भारत के 275 रुपये 86 पैसे के बराबर है।

Credit: Canva

कुवैत में भारतीयों का न्यूनतम वेतन इतना

कुवैत में भारतीय दूतावास के मुताबिक कुवैत में अभी भारतीयों को 100-450 KWD (करीब 27,586 से 1.25 लाख रुपये) तक का न्यूनतम मासिक वेतन मिल रहा है।

Credit: Canva

कुवैत में भारतीय मजदूरों का न्यूनतम वेतन इतना

कुवैत में मजदूर या सहायक या क्लीनर की नौकरी में भारतीयों के लिए न्यूनतम वेतन 100 कुवैती दीनार है।

Credit: Canva

डॉक्टर-इंजीनियर का न्यूनतम वेतन इतना

डॉक्टर और इंजीनियर को न्यूनतम 450 कुवैती दीनार न्यूनतम मासिक वेतन मिल रहा है।

Credit: Canva

नाई और डिलीवरी ब्वॉय का न्यूनतम वेतन इतना

बार्बर यानी नाई को 125 कुवैती दीनार और डिलीवरी ब्वॉय को 120 कुवैती दीनार प्रति माह मिलता है।

Credit: Canva

अनस्किल्ड मजदूरों का न्यूनतम वेतन इतना

कुवैत में अनस्किल्ड भारतीय कामगारों को 100 कुवैती दीनार प्रति माह मिलता है।

Credit: Canva

सेमी स्किल्ड भारतीयों का वेतन इतना

कुवैत में सेमी स्किल्ड भारतीय नाई, डिलीवरी बॉय, सिक्योरिटी गार्ड को 100 से 170 कुवैती दीनार प्रति माह मिलता है।

Credit: Canva

स्किल्ड कामगारों का वेतन इतना

कुवैत में स्किल्ड जैसे टेक्निकल और मैकेनिकल कामगारों को 120 से 200 कुवैती दीनार प्रति माह मिलता है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: ​भारत के किस राज्य में होता है सबसे ज्यादा रूई का उत्पादन?​