Apr 2, 2024

कितना कमाते हैं रामदेव और उनके दोस्त, योग नहीं यहां से आता है जमकर पैसा

Ashish Kushwaha

​भ्रामक विज्ञापन केस ​

भ्रामक विज्ञापन केस की वजह से बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण चर्चा में हैं।

Credit: Twitter

​ जवाब दाखिल करने का आखिरी मौका​

भ्रामक विज्ञापन केस में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जवाब दाखिल करने के लिए आखिरी मौका दिया है।

Credit: Twitter

Adani Power share price

​रामदेव और उनके दोस्त​

ऐसे में हम आपको रामदेव और उनके दोस्त मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण कितना कमाते हैं उसके बारे में बता रहे हैं।

Credit: Twitter

​पतंजली ग्रुप की शुरुआत​

बाबा रामदेव ने पतंजली ग्रुप की शुरुआत की थी जिसके बाद में मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण को बनाया गया।

Credit: Twitter

​ पतंजली ग्रुप प्रॉफिट​

बाबा रामदेव की पतंजली ग्रुप ने 2022-23 वित्तीय वर्ष के दौरान 886.44 करोड़ रुपये का लाभ कमया।

Credit: Twitter

पतंजली इनकम

वहीं इसकी कुल इनकम बढ़कर 31,821.45 करोड़ रुपये हो गई, जो 2021-22 में 24,284.38 करोड़ रुपये थी।

Credit: Twitter

​आचार्य बालकृष्ण की नेटवर्थ ​

बात आचार्य बालकृष्ण की नेटवर्थ की करें तो फोर्ब्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ (3.8 बिलियन डॉलर) करीब 31,540 करोड़ रुपये है।

Credit: Twitter

​पतंजलि में बालकृष्ण की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा​

पतंजलि में बालकृष्ण की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है, उन्हें बाबा रामदेव का राइट हैंड कहा जाता है।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारत का 30000 श्रीलंका में बनेगा इतना, जानें किसका रुपया मजबूत