ये क्या ! नेपाल से क्यों बिजली खरीद रहा भारत, पड़ोसी देश कमा रहा अरबों

Kashid Hussain

Dec 23, 2024

बिजली का एक्सपोर्ट

भारत कई देशों को बिजली बेचता है। इनमें भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल भी शामिल है

Credit: Meta-AI/iStock

बिजली खरीदता भी है

मगर भारत नेपाल से बिजली खरीदता भी है। जी हां इस साल जुलाई-दिसंबर में भारत ने नेपाल से करीब 1.76 अरब यूनिट बिजली आयात की है

Credit: Meta-AI/iStock

Unimech Aerospace IPO

13 अरब नेपाली रुपये

नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) ने इस साल 13 अरब नेपाली रुपये (करीब 815 करोड़ रुपये) की बिजली भारत को निर्यात की है

Credit: Meta-AI/iStock

1.76 अरब यूनिट

एनईए अधिकारियों के अनुसार मध्य जुलाई से मध्य दिसंबर तक भारत को 13.04 अरब नेपाली रुपये की करीब 1.76 अरब यूनिट बिजली निर्यात की गई

Credit: Meta-AI/iStock

सरप्लस बिजली का निर्यात

दरअसल नेपाल पिछले कुछ वर्षों से बरसात के मौसम में भारत को सरप्लस बिजली निर्यात कर रहा है

Credit: Meta-AI/iStock

बिजली का एवरेज रेट

पांच महीनों में भारत को निर्यात की गई बिजली का एवरेज रेट 7.39 नेपाली रुपये (करीब 4.63 रुपये) प्रति यूनिट है

Credit: Meta-AI/iStock

बिजली आयात शुरू

हालांकि सर्दियां आते ही नेपाल ने अब बिजली का निर्यात बंद कर दिया है और भारत से बिजली आयात करना शुरू कर दिया है

Credit: Meta-AI/iStock

300 मेगावाट बिजली

इस समय नेपाल अपनी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत से 300 मेगावाट बिजली आयात करता है

Credit: Meta-AI/iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​186 साल पहले खुला था देश का पहला होटल, सिर्फ अंग्रेजों को मिलती थी एंट्री​

ऐसी और स्टोरीज देखें