Dec 23, 2024
भारत कई देशों को बिजली बेचता है। इनमें भूटान, बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल भी शामिल है
Credit: Meta-AI/iStock
मगर भारत नेपाल से बिजली खरीदता भी है। जी हां इस साल जुलाई-दिसंबर में भारत ने नेपाल से करीब 1.76 अरब यूनिट बिजली आयात की है
Credit: Meta-AI/iStock
नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) ने इस साल 13 अरब नेपाली रुपये (करीब 815 करोड़ रुपये) की बिजली भारत को निर्यात की है
Credit: Meta-AI/iStock
एनईए अधिकारियों के अनुसार मध्य जुलाई से मध्य दिसंबर तक भारत को 13.04 अरब नेपाली रुपये की करीब 1.76 अरब यूनिट बिजली निर्यात की गई
Credit: Meta-AI/iStock
दरअसल नेपाल पिछले कुछ वर्षों से बरसात के मौसम में भारत को सरप्लस बिजली निर्यात कर रहा है
Credit: Meta-AI/iStock
पांच महीनों में भारत को निर्यात की गई बिजली का एवरेज रेट 7.39 नेपाली रुपये (करीब 4.63 रुपये) प्रति यूनिट है
Credit: Meta-AI/iStock
हालांकि सर्दियां आते ही नेपाल ने अब बिजली का निर्यात बंद कर दिया है और भारत से बिजली आयात करना शुरू कर दिया है
Credit: Meta-AI/iStock
इस समय नेपाल अपनी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए भारत से 300 मेगावाट बिजली आयात करता है
Credit: Meta-AI/iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स