Dec 18, 2024

अमेरिका के पास 8000 टन, तो चीन के पास 2000 टन, RBI के पास कितना है सोना?

Ankita Pandey

आर्थिक स्थिरता

किसी भी देश की आर्थिक स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए गोल्ड रिजर्व एक अहम भूमिका निभाता है।

Credit: Canva

अमेरिका और चीन

अमेरिका के पास 8133.46 मीट्रिक टन तो चीन के पास 2264.32 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व रखा है।

Credit: Canva

गोल्ड रिजर्व में बढ़ोतरी

वहीं, भारत के गोल्ड रिजर्व में भी पिछले पांच सालों में करीब 40 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखी गई है।

Credit: Canva

भारत के पास कितना सोना

भारत का गोल्ड रिजर्व सितंबर 2019 में 618 मीट्रिक टन से बढ़कर सितंबर 2024 में 854.73 मीट्रिक टन हो गया है।

Credit: Canva

विदेश में रखा सोना

भारत ने इसमें से कुछ टन सोना अपने पास रखा है, जबकि इसका एक बड़ा हिस्सा विदेशों में भी जमा है।

Credit: Canva

भारत में कितना सोना

Business Standard की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 510.46 मीट्रिक टन सोना जमा है, जो सितंबर के अंत तक कुल रिजर्व का 60 प्रतिशत है।

Credit: Canva

विदेश में कितना सोना

वहीं, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के पास 324.01 मीट्रिक टन सोना सुरक्षित रखा गया है।

Credit: Canva

गोल्ड डिपॉजिट

इसके अलावा भारत का लगभग 20.26 मीट्रिक टन गोल्ड डिपॉजिट के रूप में रखा गया है।

Credit: Canva

कहां रखा जाता है सोना

बता दें कि देश के अंदर सोना मुंबई के मिंट रोड स्थित RBI भवन और नागपर में स्थित तिजोरियों में रखा जाता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: अरबपति हैं अश्विन, चलाते हैं साइड बिजनेस, जानें कहां-कहां से बरसता पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें