Dec 18, 2024
किसी भी देश की आर्थिक स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए गोल्ड रिजर्व एक अहम भूमिका निभाता है।
Credit: Canva
अमेरिका के पास 8133.46 मीट्रिक टन तो चीन के पास 2264.32 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व रखा है।
वहीं, भारत के गोल्ड रिजर्व में भी पिछले पांच सालों में करीब 40 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी देखी गई है।
भारत का गोल्ड रिजर्व सितंबर 2019 में 618 मीट्रिक टन से बढ़कर सितंबर 2024 में 854.73 मीट्रिक टन हो गया है।
भारत ने इसमें से कुछ टन सोना अपने पास रखा है, जबकि इसका एक बड़ा हिस्सा विदेशों में भी जमा है।
Business Standard की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 510.46 मीट्रिक टन सोना जमा है, जो सितंबर के अंत तक कुल रिजर्व का 60 प्रतिशत है।
वहीं, बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (BIS) के पास 324.01 मीट्रिक टन सोना सुरक्षित रखा गया है।
इसके अलावा भारत का लगभग 20.26 मीट्रिक टन गोल्ड डिपॉजिट के रूप में रखा गया है।
बता दें कि देश के अंदर सोना मुंबई के मिंट रोड स्थित RBI भवन और नागपर में स्थित तिजोरियों में रखा जाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स